Shubman Gill: टीम इंडिया के नये वनडे कप्तान शुभमन गिल ने 50 ओवर के प्रारूप में सीनियर स्टार्स रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर खुलकर बात की है. गिल का मानना है कि 2027 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को इन दोनों की जरूरत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से नई दिल्ली में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले गिल ने इन सवालों का जवाब दिया कि क्या भारत वनडे में रोहित-कोहली युग से आगे बढ़ने की तैयारी कर रहा है. गिल से जब पूछा गया कि क्या वह रोहित शर्मा और विराट कोहली को अगले 50 ओवर के विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाते हुए देखते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हां, निश्चित रूप से.’
रोहित-कोहली के अनुभव पर गिल को पूरा भरोसा
शुभमन गिल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का अनुभव और कौशल आसानी से नहीं मिल सकता. उन्होंने कहा, ‘दोनों के पास जो अनुभव है और उन्होंने भारत के लिए जो मैच जीते हैं, ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए इतने मैच जीते हों. जिन खिलाड़ियों में ऐसा कौशल और गुण है और जिन खिलाड़ियों में इतना अनुभव के साथ ऐसा कौशल और गुण भी हैं, वे बहुत कम हैं. दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी हैं जिनके पास इतना कौशल, गुणवत्ता और अनुभव है. तो, इस लिहाज से, हां.’
रोहित और कोहली अब केवल वनडे खेलेंगे
रोहित और कोहली दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके कारण वनडे ही एकमात्र ऐसा प्रारूप बचा है जिसके लिए वे फिलहाल खेलते दिखेंगे. कोहली फिलहाल लंदन में हैं और रोहित अपने मुंबई स्थित आवास पर हैं, दोनों के 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नई दिल्ली में वनडे टीम से जुड़ने की उम्मीद है. 25 वर्षीय गिल 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे फॉर्मेट में भारत का नेतृत्व करेंगे. गिल ने कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में वही शांति लाने की उम्मीद है जो रोहित शर्मा ने अपने नेतृत्व के दौरान पैदा की थी.
भारत का नेतृत्व करना सम्मान की बात
हाल ही में टेस्ट के बाद भारत की वनडे टीम के कप्तान बने गिल ने कहा कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद उन्हें इस फैसले के बारे में बता दिया गया था, लेकिन उन्हें इस बारे में थोड़ा पहले पता चला था. गिल ने अपनी कप्तानी में क्या लाना चाहते हैं, इस पर बात करते हुए कहा, ‘भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है. रोहित भाई का धैर्य और उन्होंने टीम के बीच जो दोस्ती का रिश्ता बनाया है, मैं उसे अपनाना चाहता हूं.’ युवा कप्तान ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ अपने बढ़ते तालमेल के बारे में भी बात की, जो भारत के मौजूदा बदलाव के दौर के केंद्र में रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
कोच गंभीर के घर दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की दावत, डिनर पार्टी में दिए कप्तान गिल समेत तमाम खिलाड़ी
यह चैप्टर बंद… धनश्री वर्मा के धोखे वाले आरोप पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी