EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Video: पहले मेरी शादी तो हो जाए, शिखर और चहल के बीच की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका


Shikhar Dhawan and Yuzvendra Chahal Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. दोनों अपनी हाजिरजवाबी और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इस बार धवन ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन (Sophie Shine) और चहल के साथ मिलकर एक ऐसा मजेदार वीडियो बनाया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों क्रिकेटर्स की केमिस्ट्री और हास्य अंदाज देखकर फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.

शिखर-चहल का वायरल वीडियो

शिखर धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ युजवेंद्र चहल और सोफी शाइन नजर आ रहे हैं. वीडियो में धवन चहल से कहते हैं- तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा, पहले मेरी शादी तो हो जाए. इस पर चहल हैरान होकर पूछते हैं पापा, आपकी शादी? इसके बाद शिखर मजाकिया अंदाज में सोफी शाइन की ओर इशारा करते हुए कहते हैं ये है तेरी तीसरी मां. धवन की ये बात सुनते ही चहल सिर पकड़कर हैरानी से कहते हैं थर्ड मम्मी! बस फिर क्या था, इस एक लाइन ने वीडियो को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया. फैंस कमेंट्स में लगातार हंसी के इमोजी शेयर कर रहे हैं और दोनों खिलाड़ियों की कॉमिक टाइमिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा

वीडियो पोस्ट होते ही इंस्टाग्राम और एक्स पर धवन और चहल का यह वीडियो वायरल हो गया. कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ गए. फैंस ने वीडियो पर अलग-अलग रिएक्शन दिए, एक यूजर ने लिखा धवन भाई और चहल की जोड़ी कॉमेडी की गारंटी है! दूसरे ने मजाक में कहा तीसरी मम्मी वाला डायलॉग तो क्लासिक बन गया. वहीं कुछ लोगों ने चहल की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए लिखा अब तो चहल को बॉलीवुड में डेब्यू कर देना चाहिए.

धवन भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा थोड़ी मस्ती, थोड़ा प्यार, और बहुत सारा हंसी का तड़का! सोफी शाइन ने भी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा इन दोनों के साथ शूट करना हमेशा मजेदार रहता है.

मस्ती का तड़का

कई फैंस ने जब इस वीडियो को देखा, तो उन्होंने इसे असली समझ लिया, लेकिन बता दें कि इसका रियलिटी से कोई ताल्लुक नहीं है. शिखर धवन और युजवेंद्र चहल दोनों सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस तरह के कंटेंट बनाते हैं.

धवन, जो अपनी हंसी-मजाक वाली पर्सनैलिटी के लिए मशहूर हैं, अक्सर ऐसे हल्के-फुल्के वीडियो शेयर करते रहते हैं. वहीं चहल भी अपनी एक्स वाइफ धनश्री के साथ पहले कई फनी रील्स बना चुके हैं, और अब आरजे माहवश के साथ उनके लिंकअप की खबरें सुर्खियों में रहती हैं. इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी केमिस्ट्री और टाइमिंग से साबित कर दिया कि वे केवल क्रिकेट के नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट के भी किंग हैं.

ये भी पढ़ें-

Watch: लाइव मैच में फूटा पृथ्वी शॉ का गुस्सा, अभ्यास मुकाबले में मुशीर खान से हुई झड़प

ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज पर जीत के बाद क्या बदली भारत की रैंकिंग, जानें किसके पास है टेस्ट की बदशाहत

Women World Cup 2025: BAN W vs ENG W मैच में बाल-बाल बची इंग्लैंड की टीम, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से दी मात