EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Happy Birthday Zaheer khan: सुल्तान ऑफ स्विंग के करियर और संपत्ति पर एक नजर, जानें पूरी डिटेल


Happy Birthday Zaheer Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) आज (8 अक्टूबर) अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह मैदान पर अपनी गेंदों को हवा में लहराकर बल्लेबाजों को चौंकाने का काम भी करते थे. जहीर सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के लिए भी एक मिसाल रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई अहम मौके पर भारत को जीत दिलाई, खासकर 2011 वर्ल्ड कप में जहां उनकी भूमिका निर्णायक रही. संन्यास के बाद भी जहीर की लोकप्रियता और संपत्ति दोनों में लगातार बढ़त देखने को मिली है. आज वे क्रिकेट के साथ-साथ बिजनेस और कमेंट्री की दुनिया में भी अपनी पहचान बना चुके हैं.

2011 वर्ल्ड कप के हीरो जहीर खान 

जहीर खान भारतीय टीम के उस सुनहरे दौर का हिस्सा रहे जब भारत ने 2011 में 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. उस टूर्नामेंट में जहीर ने कुल 21 विकेट हासिल किए और टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने. उनकी गेंदों में स्विंग और सटीकता का ऐसा मेल था कि बड़े-बड़े बल्लेबाज भी परेशान हो उठते थे. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. जहीर की इस प्रदर्शन ने उन्हें भारतीय क्रिकेट इतिहास में अमर कर दिया.

कितनी नेटवर्थ के मालिक है जहीर खान?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहीर खान की नेटवर्थ लगभग 209 करोड़ रुपए है. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी जहीर की कमाई में इजाफा देखने को मिल रहा है. उनकी नेटवर्थ में क्रिकेट करियर के दौरान हुई इनकम, आईपीएल से कमाई, कमेंट्री, कोचिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट का बड़ा हिस्सा शामिल है. उन्होंने लंबे समय तक मुंबई इंडियंस से जुड़कर टीम को कई मैच जिताए और बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनको गौतम गंभीर की जगह 2025 में अपनी टीम से जोड़ा लेकिन इस सीजने के बाद ही जैक ने फ्रेंचाइजी से रिश्ता खत्म कर लिया. 

बिजनेस की दुनिया में सफल

जहीर खान न सिर्फ एक शानदार क्रिकेटर रहे, बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं. उन्होंने पुणे में ‘Zaheer Khan’s Dine Fine’ नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है जो अपने फूड और माहौल के लिए काफी मशहूर है. इसके अलावा उन्होंने ‘TOSS’ नाम से एक स्पोर्ट्स लाउंज भी शुरू किया है. जहीर ‘Pro Sport Fitness’ के को-फाउंडर भी हैं, जो खिलाड़ियों को फिटनेस और रिकवरी से जुड़ी प्रोफेशनल ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है. इन सभी बिजनेस वेंचर्स से जहीर को अच्छी खासी कमाई होती है और उन्होंने खेल के बाहर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है.

क्या लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं जहीर खान?

जी हां, जहीर खान का लाइफस्टाइल भी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें BMW 5 सीरीज, मर्सिडीज बेंज ई-क्लास, ऑडी A8, होंडा एकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर और निशान एक्स-ट्रेल जैसी गाड़ियां शामिल हैं. साल 2021 में उन्होंने मुंबई के सेनापति बापत मार्ग पर 11.5 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा था. यह घर आधुनिक सुविधाओं से लैस है और उनकी सफलता का प्रतीक माना जाता है.

कैसा था जहीर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर?

जहीर खान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 309 मैच खेले हैं. जहां 3.89 के इकॉनमी के साथ उन्होंने 610 विकेट चटकाए हैं. इसमें जहीर ने 92 टेस्ट मैच खेले जिसमें 311 विकेट अपने नाम किए. वनडे में उन्होंने 200 मैचों में 282 विकेट झटके और 17 टी20 मैचों में 17 विकेट लिए. उनका करियर कई युवा तेज गेंदबाजों के लिए प्रेरणा रहा है. स्विंग और कंट्रोल के मास्टर जहीर को अक्सर भारत का सुल्तान ऑफ स्विंग कहा जाता है.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट के बाद कैप्टन कूल की नई उड़ान, धोनी बने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट

ऑस्ट्रेलिया में… वनडे की कप्तानी छिनने के बाद रोहित शर्मा ने दिया पहला बयान

Video: पहले मेरी शादी तो हो जाए, शिखर और चहल के बीच की बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका