EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लेजेंड्स क्रिकेट लीग की एक टीम खरीदने को तैयार ब्लूगॉड एंटरटेनमेंट


Bluegod Entertainment Limited: फिल्म और ओटीटी प्रोडक्शन के बाद अब मनोरंजन कंपनियां खेल की दुनिया में भी कदम रख रही हैं. बीएसई सूचीबद्ध कंपनी Bluegod Entertainment Limited ने बताया है कि वह लेजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket-LLC) में एक टीम खरीदने के विकल्प पर विचार कर रही है. कंपनी के मुताबिक LLC के आयोजकों के साथ बातचीत शुरुआती दौर में है और किसी ठोस प्रगति की स्थिति में इसकी जानकारी शेयरहोल्डर्स और स्टॉक एक्सचेंज को दी जाएगी.

फिल्म से खेल तक कंपनी का विस्तार

कंपनी का कहना है कि यह फैसला उसके दीर्घकालिक विजन का हिस्सा है, जिसके तहत वह फिल्म निर्माण, डिजिटल कंटेंट और ओटीटी डिस्ट्रीब्यूशन के बाद अब खेल-मनोरंजन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है. कंपनी का मानना है कि क्रिकेट टीम का स्वामित्व ब्रांड वैल्यू और पब्लिक कनेक्ट बढ़ाने के साथ बिजनेस के नए अवसर भी खोलेगा.

लेजेंड्स क्रिकेट लीग की बढ़ती लोकप्रियता

लेजेंड्स क्रिकेट लीग एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं. क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, आरोन फिंच और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ी इस लीग में खेल चुके हैं. यह लीग भारत के अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया में भी लोकप्रिय हो चुकी है. दर्शकों की संख्या के लिहाज से इसे आईपीएल के बाद दूसरी सबसे बड़ी लीग माना जाता है.

संभावित फायदे और निवेश की दिशा

विशेषज्ञों का कहना है कि खेल क्षेत्र में प्रवेश कंपनी के लिए नया राजस्व स्रोत बना सकता है. टीम स्वामित्व से स्पॉन्सरशिप, मर्चेंडाइजिंग, विज्ञापन और कंटेंट प्रोडक्शन जैसे कई रास्ते खुलते हैं. कंपनी के पास पहले से ही फिल्मों और डिजिटल कंटेंट प्रोडक्शन का अनुभव है, जिससे वह लीग से जुड़े कार्यक्रम या बिहाइंड-द-सीन कंटेंट तैयार कर सकती है.

आईपीएल मॉडल से मिली प्रेरणा

आईपीएल टीमों की वैल्यूएशन आज ₹8,000 से ₹12,000 करोड़ के बीच पहुंच चुकी है. लेजेंड्स लीग अभी विस्तार के दौर में है, लेकिन उसका बढ़ता व्यूअर बेस इसे भविष्य का बड़ा वैल्यू-क्रिएटर बना सकता है.

कंपनी की अब तक की उपलब्धियां

कंपनी अब तक चार फिल्मों का निर्माण कर चुकी है

  • ‘जीवन बीमा योजना’ (अर्शद वारसी, विजय राज, संजीदा शेख, पूजा चोपड़ा),
  • ‘रोटी कपड़ा और इंटरनेट’ (सुनील ग्रोवर, गुल पनाग, रघुवीर यादव),
  • ‘चोरंता’ और ‘प्रेशर’ (दोनों गुजराती फिल्में).

कंपनी ने कहा है कि किसी भी महत्वपूर्ण अपडेट की जानकारी बीएसई को नियमानुसार दी जाएगी.