EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज पर जीत के बाद क्या बदली भारत की रैंकिंग, जानें किसके पास है टेस्ट की बदशाहत


ICC Test Rankings: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट में भी भारत के जीतने की संभावना प्रबल मानी जा रही है. बावजूद इसके आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारतीय टीम की स्थिति उतनी मजबूत नहीं है जितनी पहले हुआ करती थी. कभी नंबर-1 पर काबिज रही टीम अब चौथे पायदान तक खिसक चुकी है और फिलहाल निकट भविष्य में टॉप पोजिशन हासिल करने की उम्मीद भी बहुत कम नजर आ रही है.

वेस्टइंडीज पर जीत से क्या भारत को मिला फायदा?

पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने के बावजूद भारतीय टीम को ICC टेस्ट रैंकिंग में कोई खास लाभ नहीं मिला है. मौजूदा समय में भारत चौथे नंबर पर है और उसकी रेटिंग 107 अंक की है. वेस्टइंडीज पर सीरीज जीत दर्ज करने के बाद भी टीम की रेटिंग केवल 108 तक पहुंच पाएगी. दरअसल आईसीसी की रैंकिंग प्रणाली में कमजोर टीमों के खिलाफ जीत से अंक बहुत कम मिलते हैं. वेस्टइंडीज इस समय निचले क्रम की टीमों में शुमार है, इसलिए भारत को उनकी हार से बहुत अधिक फायदा नहीं मिल रहा है.

ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर कौन?

ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा. दूसरे स्थान पर 115 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने हाल ही में टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता है. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड मौजूद है, जिसकी रेटिंग 112 की है. यानी फिलहाल टॉप-3 में भारत का नाम नहीं है और टीम इंडिया को इस अंतर को कम करने के लिए लगातार जीत की जरूरत होगी.

क्या भारत की रेटिंग पर पड़ेगा असर?

वेस्टइंडीज सीरीज के बाद भारत की अगली टेस्ट प्रतिबद्धता कुछ समय बाद है. टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे. इन सीमित ओवरों की सीरीज का असर टेस्ट रैंकिंग पर नहीं पड़ेगा. अगली टेस्ट सीरीज नवंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगी. हालांकि अफ्रीकी सरजमीं पर जीत दर्ज करना भारत के लिए कभी आसान नहीं रहा है. अगर शुभमन गिल की कप्तानी में टीम यह सीरीज जीत जाती है, तो भारत को फिर से टॉप-3 में लौटने का मौका मिल सकता है.

क्या गिल की कप्तानी  से होगा फायदा?

नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम में नई ऊर्जा जरूर दिख रही है. युवा खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ खुद को साबित करना असली कसौटी होगी. भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिनकी मौजूदगी टीम को मजबूती देती है. लेकिन अगर भारत को फिर से टेस्ट में नंबर-1 बनना है, तो उसे विदेशी जमीन पर बड़ी जीतें हासिल करनी होंगी.

ये भी पढ़ेंं-

Watch: लाइव मैच में फूटा पृथ्वी शॉ का गुस्सा, अभ्यास मुकाबले में मुशीर खान से हुई झड़प

Women World Cup 2025: BAN W vs ENG W मैच में बाल-बाल बची इंग्लैंड की टीम, रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से दी मात

IND vs PAK: एक महीना, 4 रविवार, हर बार पाकिस्तान की हार, जानें पूरी डिटेल