एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत की जीत का विनिंग चौका लगाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि एक मजेदार सोशल मीडिया वीडियो है. रिंकू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे युट्यूबर और पूर्व क्रिकेटर शादाब जकाती (Shadab Jakati) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में रिंकू हाथ में 10 रुपये का नोट लेकर शादाब से पूछते हैं 10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी? शादाब हंसते हुए जवाब देते हैं 10 वाला बिस्कुट का पैकेट 10 का ही है! यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. फैंस रिंकू की मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग पर खूब मजे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाया रिंकू का ह्यूमर
रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर अपनी फनी पोस्ट्स और डांस वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने 10 रुपये वाला बिस्कुट ट्रेंड को फॉलो कर फैंस का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम और एक्स पर यह क्लिप हजारों बार शेयर की जा चुकी है. कुछ फैंस ने कमेंट किया विनिंग चौका लगाने वाला बिस्कुट लवर!, जबकि एक ने लिखा रिंकू सिंह का सेंस ऑफ ह्यूमर भी चौके जैसा है. रिंकू का यह हल्का-फुल्का अंदाज दिखाता है कि मैदान के बाहर भी वह उतने ही रिलैक्स और कूल हैं, जितने पिच पर दबाव में रहते हैं.
रिंकू की विनिंग बॉल
एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह को शुरुआती मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. लीग स्टेज से लेकर सुपर-4 तक वे सिर्फ फील्डिंग करते नजर आए. फाइनल में भी लग रहा था कि रिंकू को बैटिंग नहीं मिलेगी, लेकिन किस्मत ने उनके लिए बड़ा सरप्राइज रखा था. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, और रिंकू क्रीज पर आए. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को एशिया कप चैंपियन बना दिया. सिर्फ एक गेंद खेलकर रिंकू रातोंरात हीरो बन गए और अब उनका “विनिंग चौका” वीडियो फैंस के बीच अब भी वायरल है.
मैदान से सोशल मीडिया तक वायरल रिंकू
एशिया कप जीत के बाद रिंकू सिंह की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. उनकी हर पोस्ट लाखों व्यूज बटोर रही है. जहां एक तरफ वे टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद फिनिशर बनकर उभर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका सोशल मीडिया अंदाज उन्हें फैंस के और करीब ले जा रहा है. रिंकू का यह 10 रुपये वाला बिस्कुट वीडियो इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ एक मैच-विनर नहीं, बल्कि एक एंटरटेनर भी हैं जो मैदान में चौके लगाता है और मैदान के बाहर मुस्कानें बिखेरता है.
ये भी पढ़ें-
क्या रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत भी नजदीक? पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सुन हो जाएंगे हैरान
Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड को मिली करारी शिकस्त, साउथ अफ्रीका ने दी 6 विकेट से मात, ब्रिट्स की शानदार सेंचुरी