EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना साहिब में शिक्षा-रोजगार के मुद्दे पर तीखी बहस, जानें स्वास्थ्य समस्या पर क्या बोल गए नेताजी


Bihar Election Express: पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर रविवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल लगाया गया. इस चौपाल कार्यक्रम के मंच पर एनडीए और महागठबंधन के नेता मौजूद रहे. इन नेताओं की उपस्थिति में लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाये, जिसमें एक भवन में चल रहे तीन से चार विद्यालय, बालिकाओं के लिए दीदारगंज से मालसलामी के बीच उच्च विद्यालय व कॉलेज की कमी के साथ, सदर अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार व्यवस्था, लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और जलजमाव से लेकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखी.

पटना साहिब को बनाया गया मेडिकल हब

विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अपने भेजे गये संदेश में कहा है कि पहाड़ी मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाया गया है. मंगल तालाब के विकास का कार्य 24 करोड़ से कराया गया. 50 से अधिक सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ. धार्मिक स्थलों के विकास में 50 करोड़ रुपये की लगभग राशि खर्च हुई. स्वास्थ्य की दृष्टि से मेडिकल हब पटना साहिब में बना है.

जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित

माले से रामनारायण सिंह ने कहा कि पटना साहिब की जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित है. जनसंख्या के अनुपात में विद्यालय नहीं है. एक भवन में तीन तीन विद्यालय संचालित होता है. कल कारखाना नहीं है. ह हाजिरी बंद हो गयी है. सरकार का शस्त्र बुलडोजर बन गया है.

सरकार ने खोला खजाना

भाजपा के पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता पटना साहिब में विकास के लिए वर्षों से लंबित योजना भी साकार होने लगी है. सड़कों का जाल बिछ गया. सरकार ने पटना साहिब के विकास के लिए खजाना खोल दिया है.

Also Read: तेजप्रताप यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा की बताई तारीख, बोले- जनशक्ति जनता दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में