EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार चुनाव का डेट अनाउंस होते ही हरकत में प्रशासन, बॉर्डर इलाके में चप्पे-चप्पे पर बनाये गए चेकपोस्ट


Bihar Election 2025: मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान कर दिया. जिसके बाद राज्य में प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. कई जिलों में बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाये जा रहे हैं और इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखनी शुरू कर दी गई है.

पटना में प्रशासन एक्टिव

पटना जिले के डीएम ने चुनाव आयोग के आदेशों का सख्ती से पालन किये जाने की बात कही. साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की भी बात कही. पटना SSP कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, 29 अतिरिक्त बल को तैनात किया गया है. जिले में शांति बनाये रखने और किसी भी तरह की हिंसा ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए जिला को सेक्टरों में बांटा गया है. साथ ही माहौल बिगाड़ने वाले पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी.

कैमूर में बनाये गए पांच चेकपोस्ट

कैमूर जिले की बात करें तो, सीमावर्ती इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है. पांच चेकपोस्ट बनाये गए हैं. इसके साथ ही पैरामिलिट्री की 6 कंपनियां जिले में पहुंच चुकी है. कैमूर के एसपी हरि मोहन शुक्ला के मुताबिक, जिले में सुरक्षा-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 72 कंपनियों की मांग की गई थी. इसमें से फिलहाल कुछ कंपनियां आ गई है. साथ ही पहाड़ी इलाके में 11 बूथ ऐसे हैं, जहां नेटवर्किंग की समस्या है, वहां वायरलेस और इंटरनेट फोन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

नवादा जिले में 6 अक्टूबर से ही सख्ती

इसके साथ ही नवादा जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की तरफ से 6 अक्टूबर से ही सख्ती लागू कर दी गई. दरअसल, सघन वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया गया. यह अभियान मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लेकर बिहार-झारखंड सीमा तक चलाया जा रहा. इसके साथ ही संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत एक्शन लेने की भी बात कही. इस तरह से बिहार पुलिस और प्रशासन पूरी तरह एक्टिव हो गये हैं. DM, SSP और SP के नेतृत्व में सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई है.

बिहार के सीमावर्ती जिलों में बढ़ी चौकसी

जानकारी के मुताबिक, बिहार में सीमावर्ती जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है. साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. राजनीतिक दलों की गतिविधियों पर भी अब चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी. पोस्टर, बैनर, प्रचार और फंडिंग से जुड़े हर एक्टिविटी के लिए प्रशासन से परमिशन लेना होगा. मालूम हो 6 नवंबर को पहला चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को होगी.

Also Read: Bihar News: बिहार के इस जिले को सड़कों और बाइपास का बंपर तोहफा, सात योजनाओं पर काम शुरू