Bihar Election Express:नवादा. सोमवार को प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस जिले के नवादा जिला अंतर्गत रजौली पहुंचा. जहां ब्लॉक रोड के फूटानी चौक पर चौपाल लगाया गया. जिसमें विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल जनता के सवालों का जबाव बेहद ही शालीनतापूर्वक दिया. कार्यक्रम का शुरुआत जनता के सवालों से हुई, जिसमें मुख्य रूप से विकास का मुद्दा छाया रहा. सत्तासीन पार्टियों के प्रतिनिधित्व कर रहे नेताओं ने जनता के सवालों का माकूल जवाब देते नजर आये. आम जनता के सपनों, आकांक्षाओं और उनके मुद्दों को आवाज देने के लिए आयोजित इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम में सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने शामिल होकर जनता के सवालों का जवाब दिया.
ये नेता मंच पर रहे मौजूद
रजौली विधानसभा का क्षेत्र मुख्य रूप से सिरदला, मेसकौर व रजौली प्रखंडों में है. सोमवार को आयोजित चौपाल कार्यक्रम में राजद का प्रतिनिधित्व वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और युवा नेता बबलू यादव ने किया. वहीं सत्तासीन पार्टी से भाजपा का प्रतिनिधित्व गौरव कुमार शांडिल्य और रंजन कुमार बबलू ने किया. जनसुराज का प्रतिनिधित्व पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश चौधरी ने किया और कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व आरटीआइ जिलाध्यक्ष कुंदन दीप ने किया. इन लोगों ने जनता के तीखे सवालों का जवाब दिया.
उपलब्धि गिनाते दिखे भाजपा के नेता
रजौली फ़ुटानी चौक पर आयोजित प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम के तहत आयोजित चौपाल में विपक्षी पार्टियों के समर्थकों के तीखे सवालों का जवाब भाजपा नेताओं ने बड़े ही शालीनता से दिया. बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री और सांसद की उपलब्धियों को याद कराया. जिसमें रजौली विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज के साथ साथ हरदिया स्थित फुलवरिया डैम में बनने तैरता हुआ सोलर प्लांट, भड़रा में औद्योगिक प्लांट, न्यूक्लियर पावर प्लांट का कार्य आदि प्रमुख रूप से शामिल रहा.
विपक्षी पार्टियों में भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा अहम
चौपाल कार्यक्रम में जनता का सवालों और मंच पर विराजमान राजद सहित अन्य पार्टियों के नेताओं ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल में सभी विभागों के कार्यालयों में भ्रष्टाचार का मुद्दा छाया रहा. राज्य में बढ़ते अपराध और शराबबंदी कानून को काला कानून के रूप में सरकार की नाकामी गिनाते दिखाई पड़े. मौके पर समाजसेवी संजय यादव, रेखा देवी, पूर्व मुखिया मुसाफिर चौधरी, गौरीशंकर यादव, ब्यास यादव, मुन्ना सिंह, अधिवक्ता संजय सिंह, पूर्व विधायक राजाराम पासवान के पुत्र युवा नेता अविनाश पासवान, बंटी सिंह, अजय वर्मा, विकास कुमार सोलंकी, संतोष कुमार आदि शामिल रहे.
बेरोजगारी बना मुख्य मुद्दा
रजौली विधानसभा क्षेत्र में फूटानी चौक पर आयोजित प्रभात खबर के चौपाल में जनता का मुख्य मुद्दा रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल बिजली का मुद्दा रहा जिसमे ग्रामीणों का आरोप था कि 125 यूनिट बिजली फ्री घोषणा के बाद मीटर की चाल तेज होने का आरोप था. तो रजौली बाजार में महिलाओं और बाजारवासियों के मुख्य मांग में शौचालय की कमी सामने आयी. साथ ही बेरोजगारी और पलायन के प्रति जनता मालिकों के अलावा नेताओं ने भी सहमति जतायी. सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार भी जनता के सवालों की फेहरिस्त में दिखी.
नेताओं ने रखे अपने-अपने पक्ष
चौपाल में राजनीतिक बहस के दौरान सभी दलों ने अपने विजन और उपलब्धियों के बारे में बताया.
- राजद प्रतिनिधि नंदकिशोर यादव ने कहा- “रजौली का विकास हमारी प्राथमिकता रही है, परंतु संसाधनों की कमी और केंद्र-राज्य समन्वय की दिक्कत से गति धीमी हुई है. जनता की नाराजगी हम समझ रहे हैं, और संगठन ने तय किया है कि अगली बार नये विजन के साथ आगे बढ़ेंगे.”
- भाजपा नेता गौरव कुमार शांडिल्य ने प्रत्युत्तर में कहा- “राजद के शासन में बिहार पिछड़ा, लेकिन एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकाल कर शिक्षा, सड़क और उद्योग के रास्ते पर खड़ा किया. रजौली में मेडिकल कॉलेज, औद्योगिक प्लांट और सोलर प्रोजेक्ट जैसी योजनाएं केंद्र की देन हैं.”
- कांग्रेस नेता कुंदन दीप ने कहा- “जनता आज भी बिजली बिल, बेरोजगारी और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रही है. कांग्रेस ने हमेशा संतुलित विकास की बात की है और हम युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ठोस योजना लेकर आयेंगे.”
- जनसुराज के प्रतिनिधि नरेश चौधरी ने कहा – “बिहार की राजनीति अब नकारात्मकता से बाहर आनी चाहिए. जनता अब जात-पात नहीं, काम चाहती है. रजौली को शिक्षा और रोजगार का केंद्र बनाना ही हमारा लक्ष्य है.” मुख्य विजन में शामिल पलायन को पूरी तरह से बंद कर राज्य में ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है.
- भाजपा युवा नेता रंजन कुमार बबलू ने कहा – “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से बदल रहा है. रजौली का भविष्य उज्जवल है, बस जनता को विकास के लिए सही दिशा चुननी होगी.”
पांच प्रमुख मुद्दे
- रजौली को जिला बनाया जाये.
- सरकारी कार्यालय के भ्रष्टाचार पर लगाम लगे.
3 विकास कामों को तेज गति प्रदान हो.
4 रजौली मुख्यालय में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हो
5 न्यूक्लीयर प्लांट को मंजूरी दी जाये.
Also Read: Bihar News: मल्टीनेशनल कंपनी एवरट्रेड इंडिया दरभंगा में लगायेगा प्लांट, खेल और फुटवियर प्रोटक्ट का होगा उत्पादन