Delhi Encounter News: दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश में एनकाउंटर में एक इनामी बदमाश मारा गया है, जो मर्डर केस में वांटेड भी था. दिल्ली पुलिस और गुरुग्राम पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बदमाश का एनकाउंटर किया, जिसका नाम भीम सिंह जोरा था और वह नेपाल का रहने वाला था. उस पर 50 हजार का इनाम था और वह जंगपुरा में डॉक्टर पॉल के मर्डर में वांटेड था. उसके खिलाफ दिल्ली में लूटपाट के भी कई केस दर्ज थे.