EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आज बिहार के 23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, 48 घंटे के भीतर मौसम और बिगड़ने की संभावना


Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में सोमवार से बारिश का दौर थोड़ा थमा हुआ है. लेकिन कुछ-कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. इस बीच आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन 23 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

अगले 48 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?

इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, अगले 48 घंटे के भीतर मौसम और भी बिगड़ने की संभावना जताई है. लगातार हो रही बारिश को लेकर बिहार में रात के समय तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकेगी. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर महीने के बाद बारिश की विदाई हो जायेगी.

क्यों बिगड़ा है बिहार में मौसम?

मौसम विभाग की तरफ से मानसून के एक्टिव होने की वजह यह बताई गई कि बंगाल की खाड़ी और इसके आस-पास के इलाकों में लो प्रेशर बना है. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्वी और मध्य भारत से नमी वाली हवा बिहार की तरफ आ रही है, जिसके कारण मानसून एक्टिव है और बारिश का दौर रुक-रुककर जारी है. आज भी कई जिलों में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है.

कोसी नदी उफान पर

बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण कई नदियां उफन आई है. खासकर कोसी नदी ने विकराल रूप ले लिया है और लोगों के लिए खतरा मंडराने लगा है. कोसी इलाके के कई घरों में पानी घुस गया है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से तटीय इलाकों पर निगरानी की जा रही है.

पटना में कैसा है मौसम?

इसके अलावा पटना में मौसम की बात करें तो, सोमवार को दिनभर धूप-छांव का दौर जारी रहा. आज सुबह से ही धूप खिली हुई है. हालांकि, कुछ घंटों में मौसम में बदलाव की संभावना भी जताई गई है. इसके साथ ही तापमान में हल्की गिरावट के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली.

Also Read: Bihar Election 2025: अब मंत्री नहीं कर सकेंगे सरकारी गाड़ियों-हेलीकॉप्टर का उपयोग, आयोग ने लगाई रोक