Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने करवट बदल ली है. बीते दिन हल्की बारिश हुई और आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. आज मंगलवार को अलसुबह दिल्ली और इससे सटे नोएडा में गरज चमक के साथ कहीं भारी बारिश हुई तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. वहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिन्होंने ठंडक का अहसास कराया.
आज और अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज 7 अक्टूबर दिन मंगलवार को दिनभर बारिश होते रहने की संभावना जताई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश हो रही है. दिल्ली-NCR में आज मंगलवार को दिनभर बारिश होने का अनुमान है.
न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है. दोपहर में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से पूर्वी हवाएं चलेंगी, जो शाम और रात के दौरान घटकर 8 किमी प्रति घंटा रह जाएंगी. वहीं अगले 5 दिन 8, 9, 10, 11 और 12 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप खिलने से हल्की ठंडक महसूस होगी.
दिल्ली-NCR में कब से पड़ने लगेगी ठंड?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में ठंड की शुरुआत नवंबर के आखिरी में होती है और न्यूनतम तापमान गिरने लगता है. दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है और सर्दी अपने चरम पर होती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाता है. सुबह और दिन से ज्यादा रातें ठंडी होती हैं.
वहीं इस बार सर्दी का सीजन बेहद कड़क रहने वाला है, क्योंकि ला नीना के असर से इस बार सामान्य से ज्यादा ठंड पड़ सकती है. दिसंबर से फरवरी तक शीत लहर के थपेड़ें झेलने पड़ सकते हैं. IMD और अन्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार कई दशकों की सबसे ठंडा सर्दी का सीजन हो सकता है.