EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND A vs AUS A: बाल-बाल बची भारतीय टीम, 2 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा


कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रोमांचक तीसरे और आखिरी अनाधिकारिक वनडे में इंडिया-ए ने ऑस्ट्रेलिया-ए (IND A vs AUS A) को दो विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट सीरीज (1-0) और फिर वनडे सीरीज भी जीतकर ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आत्मविश्वास से भरा प्रदर्शन किया. एक समय टीम मुश्किल में थी, लेकिन विपराज निगम (Vipraj Nigam) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.

प्रभसिमरन का तूफानी शतक

इंडिया-ए की जीत के हीरो रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, जिन्होंने 68 गेंदों पर शानदार 102 रन की पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी में 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे. प्रभसिमरन ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. यह पारी न केवल टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में मददगार रही बल्कि चेज को आसान भी बना दिया.

श्रेयस और पराग ने संभाली पारी

कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर अपनी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी कौशल दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 58 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं रियान पराग का फॉर्म भी सीरीज में शानदार रहा. उन्होंने इस मैच में 55 गेंदों पर 66 रन बनाए और सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. इन दोनों खिलाड़ियों की साझेदारी ने भारत की जीत की नींव रखी.

एडवर्ड्स और स्कॉट की साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया-ए की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने मात्र 135 रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान जैक एडवर्ड्स  ने 89  रन और लियाम स्कॉट ने 73 रन बनाकर सातवें विकेट के लिए 152 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं कूपर कोनोली ने अंत में 49 गेंद तेज 64 रन की पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम 49.1 ओवर में 316 रन बनाकर आउट हो गई.

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इंडिया-ए की ओर से गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके. आयुष बडोनी ने दो विकेट लिए, जबकि गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधू को एक-एक सफलता मिली. हालांकि बीच में एडवर्ड्स और स्कॉट ने मैच को पलटने की कोशिश की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करते हुए अंत में विपक्षी टीम को 316 रन पर रोक दिया.

विपराज और अर्शदीप ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए एक समय संकट में थी, जब टीम ने तेज़ी से विकेट गंवाए. लेकिन विपराज निगम  ने नाबाद 24 रन और अर्शदीप सिंह ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए मैच को अंत तक पहुंचाया. इन दोनों ने टीम को 24 गेंदें शेष रहते जीत दिलाई और सीरीज को 2-1 से टीम के नाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारत का दबदबा कायम, महिला वर्ल्ड कप में 88 रन से दी मात

सूर्यकुमार यादव के बयान से पाकिस्तान को फिर लगेगी मिर्ची! IND vs PAK राइवलरी को लेकर बोल दी बड़ी बात

बाज की तरह उड़ा कीवी खिलाड़ी, बिजली की तरह लपका शानदार कैच, 43 सेकंड का वीडियो देख रह जाएंगे हैरान