Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान आज शाम हो सकता है. इससे पहले राजनीतिक नेताओं की तरफ से बयानबाजी जारी है. इस बीच वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया. पत्रकारों की तरफ से डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि शुभ-शुभ बोलो यार… हम हैं… सरकार बनायेंगे और डिप्टी सीएम भी बनेंगे.
सीट बंटवारे पर क्या बोलें मुकेश सहनी?
दरअसल, रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में आरजेडी, कांग्रेस, वामदल और वीआईपी के नेता शामिल हुए. साथ ही इस दौरान चुनाव को लेकर अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि फाइनल बात हो गई है. दो से तीन दिन में सीट को लेकर जानकारी दे दी जायेगी.
राजद विधायक आलोक मेहता क्या बोलें?
तेजस्वी यादव के आवास पर बैठक से निकलकर कई अन्य नेताओं ने भी पत्रकारों से बातचीत की. दरअसल, राजद के विधायक और कद्दावर नेता आलोक मेहता ने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर लगभग सब कुछ तय हो गया है, लेकिन आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस और विकासशील इंसान पार्टी मुकेश सहनी को लेकर गोलमोल जवाब देते नजर आए.
महागठबंधन में इतनी पार्टियां शामिल
मालूम हो बिहार में इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व लालू प्रसाद यावद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से की जा रही है. इस महागठबंधन में कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी (VIP), CPIM और CPIML, पशुपति पास गुट की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी शामिल हैं. सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के नेता कुछ भी बताने से इनकार कर रहे. हालांकि, देखना होगा कि आखिर कब तक इसे लेकर जानकारी दी जाती है.
Also Read: Bihar News: बिहार के पटना को मिला 25 करोड़ का बंपर गिफ्ट! सड़क और नाले के निर्माण के अलावा ये सुविधाएं भी