Bihar Election Express: पटना. प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस विक्रम विधानसभा के शहीद चौक पर जनता से चर्चा की. बिक्रम में लोगों की समस्या, परेशानी और आने वाला विधानसभा चुनाव 2025 में मुद्दे क्या रहेंगे, इस पर भी बात की. यहां पर मौजूद लोगों ने वर्तमान विधायक सिद्धार्थ सौरव के कामों को सराहा तो कुछ लोगों ने कमियां भी गिनाया. महिलाओं ने कहा कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली 10000 रुपए कई महिलाओं के खाते में अभी तक नहीं पहुंची है. इन महिलाओं का आरोप है कि सरकार कुछ चुनिंदा महिलाओं के खाते में पैसा भेजने का काम कर रही है.
छात्राओं को कब तक मिलेगी साइकिल?
सरकारी स्कूल की कई छात्राओं ने बताया कि उन्हें तीन से चार किमी पैदल चल कर स्कूल जाना पड़ता है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से दी जाने वाली साइकिल नहीं मिली है और न ही साइकिल के लिए राशि प्राप्त हुई है. इस योजना का लाभ क्षेत्र के कई छात्राओं को अब तक नहीं मिला है. छात्राओं ने कहा कि जब स्कूल के शिक्षक से इस बारे में बात करने पर उनका कहना है कि मोदी की पास जाओ, हमारे बस की बात नहीं है. वही एक व्यक्ति का कहना था कि शहर जाने वाले रोड तो बना दिया गया है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी तक ना कोई नाली बनी है और न ही कोई गली.
जनता ने विधायक के कार्य को सराहा
ग्रामीण क्षेत्र की जनता को अभी तक कोई सुविधा नहीं मिली है. इस दौरान सुब्रत वासुदेव, जितेन्द्र यादव, पंकज सिंह, पिंटू कुमार, उज्जवल, गोलू, अजय पासवान, सतीश पासवान और गुड्डू सिंह ने भी अपनी बात रखी. सुब्रत बासुदेव ने कहा कि हमने जंगल राज देखा है. जंगल राज में जनेऊ देख कर मारपीट की जाती थी. विधायक सिद्धार्थ विक्रम विधानसभा में बहुत विकास किया है. वहीं पंकज सिंह ने कहा कि स्थानीय विधायक को साल में 3 करोड़ की राशि से विकास मद में मिलती है, किन्तु विधायक जी ने 300 करोड़ की लागत से सड़क, पुल, पुलिया, ट्रामा सेन्टर, अस्पताल, आंख की शिविर लगाना सहित अनेकों कार्य किए है. विधायक सिद्धार्थ ने गरीबों को संकट के समय आर्थिक मदद के साथ मान सम्मान दिए है.
विपक्षी दल के समर्थकों ने एक दूसरे पर लगाया आरोप
इस दौरान एक शख्स ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए बोला कि हमारी सरकार तो आरोपी है. 6 मर्डर के आरोप हैं उनपर, ऐसी सरकार कब तक चलेगी. जिसके बाद एक युवा ने जवाब देते हुए प्रशांत किशोर को भी लपेटे में ले लिया और बोला कि प्रशांत किशोर परेशान किशोर हैं. वो सिर्फ गलत आरोप लगा रहे है और हमारे नेताओं को फॉलो कर रहे है. बिक्रम विधानसभा की जनता अपनी विधायक सिद्धार्थ सौरव से काफी खुश है और उनका कहना है कि उनके इलाके में विकास की गंगा बह रही है और वो इस बार भी उन्हें ही अपना विधायक देखना चाहते है.
Also Read: Bihar News: कृषि नहीं अब टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जाना जायेगा बिहार, सरकार ने भी खोला रियायतों का पिटारा