पातेपुर. तीसिऔता थाने की मानसिंहपुर बिझरौली गांव में एक अक्तूबर को नवमी की पूजा देखकर चार-पांच की संख्या में एक बाइक पर सवार होकर घर लौटने के दौरान गांव के ही योगी स्थान के पास बाइक का संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बाइक सवार अन्य लड़कों का घायलावस्था में गांव के आसपास ही इलाज करवाया गया, लेकिन 18 वर्षीय गौतम कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उसे जंदाहा के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद उसके परिजन पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराये, जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. मृतक तीसिऔता थाने की मानसिंहपुर बिझरौली गांव के संजय राम का पुत्र बताया गया है. पुलिस ने शव को रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मिली खबर के अनुसार मृतक का दाह संस्कार उसके परिजन हाजीपुर में ही कर दिया.
तीन भाइयों में सबसे छोटा था मृतक
मृतक गौतम कुमार अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. ग्रामीणों के अनुसार इसके जन्म लेने के कुछ महीने बाद इसके पिता चल बसे थे. जब यह होश संभाला तो उससे पहले इसके सर से पिता का साया उठ चुका था. दुर्गा पूजा देखने जाने से पहले वह परिवार वाले को यह कहकर गया था कि वह गांव के दो स्थानों पर लगे दुर्गा पूजा देखकर तुरंत घर लौट जाएगा, पर ऐसा ईश्वर को मंजूर नहीं हुआ. हालांकि वह सबसे पीछे बाइक पर बैठा हुआ था. जब वह अन्य लड़कों के साथ नारिकला गांव के दुर्गा मेला को देख बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था कि योगी स्थान के निकट पुलिस प्रशाशन की वाहन खड़ी देख बाइक ड्राइव करने वाला इसलिए डर गया कि वह बाइक पर दो से अधिक लोग सवार थे.उसका घबराहट में संतुलन खो बैठा और दुर्घटना का शिकार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है