बिल्कुल खेलना चाहता… रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, 33 सेकंड का वीडियो कर देगा भावुक
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया की वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है. इसके साथ ही टीम के भविष्य को देखते हुए युवा बल्लेबाज और टेस्ट टीम के कप्तान शुभमग गिल को टीम की कमान सौंप दी गई है. सेलेक्टर्स ने गिल पर अपना भरोसा जताया है. रोहित से कप्तानी छिन जाने के बाद से क्रिकेट फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई है. इसी बीच उनके वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) खेलने को लेकर भी चर्चाएं उठ गई है. जिसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार के साथ कुछ समय पहले एक खुली बातचीत में उन्होंने 2027 वर्ल्ड कप के सवाल का जवाब दिया वो काफी वायरल हो रहा है. (Rohit Sharma on Playing in World Cup 2027).
वर्ल्ड कप 2027 पर रोहित का बयान
वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार ने हिटमैन से 2027 वर्ल्ड कप के लिए सवाल पूछा, क्या आप 2027 वर्ल्ड कप की तरफ देख रहे है. इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि बिल्कुल, मैं 2027 वर्ल्ड कप बिल्कुल खेलना चाहता हूं. आगे विमल बोलते है कि क्या आप 2023 की हार के मलाल को भी पूरा करने का सोच रहे हैं तो इसपर रोहित बोलते हैं कि अच्छा रहेगा आगर ऐसा हुआ तो. 33 सेकंड के इस वीडियो ने फैंस के बीच चर्चाएं और तेज कर दी हैं.
वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
रोहित शर्मा के वायरल हो रहे इस पुराने इंटरव्यू पर फैंस अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा है उन्होंने (अजीत आगरकर) कहा कि रोहित शर्मा विश्व कप 2027 के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं. वहीं एक यूजर बोला रोहित शर्मा की यह वीडियो आपका दिल तोड़ देगी.
अब इस पुराने इंटरव्यू के वायरल होने से चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए गए बयान पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कुछ ही महीनों के अंदर रोहित शर्मा का मन इतना बदल गया.
रोहित का व्हाइट बॉल करियर
रोहित भारत के एकदिवसीय सेटअप में एक अहम हिस्सा रहे हैं, जहां उन्होंने 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, उनका औसत 48.76 है. उनकी कप्तानी में भारत ने 2024 में T20 वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जिसने उनके व्हाइट बॉल क्रिकेट में योगदान को और मजबूत किया है. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2023 का फाइनल तक खेला था. अब हिटमैन जब कप्तानी से हट चुके हैं तो देखना होगी की किस तरह का माहौल देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
मेरे लिए गर्व की बात, वनडे में कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने दिया पहला रिएक्शन, 2027 वर्ल्ड कप की चर्चाएं तेज
Women World Cup 2025: भारत-पाक मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? कोलंबो में होगा हाई-वोल्टेज मैच