EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अगर बल्ला नहीं चला तो… आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने के बाद करियर को लेकर दिया बड़ा बयान


Aakash Chopra Statement on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रही है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन ली गई है और अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम की अगुवाई करेंगे. 2021 के अंत में रोहित को वनडे का नियमित कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में भारत ने कई अहम उपलब्धियां हासिल कीं, लेकिन अब समय ने करवट ली है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि रोहित के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा और गिल भविष्य के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट की नई पहचान बन सकते हैं.

रोहित शर्मा से कप्तानी क्यों छिनी?

रोहित शर्मा 2021 के अंत से भारतीय वनडे टीम की कमान संभाल रहे थे. उनके कार्यकाल में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक का सफर तय किया. हालांकि सेलेक्टर्स और बोर्ड का नजरिया बदल गया है. टीम अब भविष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है. 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसी कारण युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.

टीम इंडिया का भविष्य गिल

25 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल पर टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है. गिल को रोहित के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद टीम की कमान सौंप दी गई थी. इसके अलावा हाल ही में हुए एशिया कप के साथ उनकों टी20 फॉर्मेट में भी उपकप्तान बना दिया गया था. लेकिन अब रोहित शर्मा की जगह वनडे में शुभमग गिल को कप्तानी देकर BCCI ने इस बात को साफ कर दिया है कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स उनकों एक कप्तान के रुप में देख रहे हैं.

रोहित शर्मा की राह कठिन

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने वीडियो में रोहित शर्मा को लेकर साफ कहा कि अब उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा जब आप कप्तान होते हैं, तो आपका नाम टीम शीट पर सबसे ऊपर लिखा जाता है. लेकिन जब आप सिर्फ खिलाड़ी रह जाते हैं, तो चयन आपके फॉर्म और प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है. इसका मतलब साफ है अब रोहित को टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए लगातार रन बनाने होंगे. अगर उनका बल्ला नहीं चला, तो 2027 वर्ल्ड कप तक उनके खेलने की संभावना बेहद कम हो जाएगी.

अनुभव बनाम युवाओं का जोश

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उनके पास कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों का भरपूर अनुभव है. वहीं, गिल जैसे युवा खिलाड़ी ऊर्जा, नई सोच और भविष्य की गारंटी लेकर आते हैं. टीम इंडिया अब अनुभव और युवा खिलाड़ियों के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है. इस प्रक्रिया में अनुभवी खिलाड़ियों को अपनी जगह साबित करने के लिए और ज्यादा मेहनत करनी होगी.

2027 वर्ल्ड कप पर भारत की नजर

BCCI और चयनकर्ताओं का फोकस साफ है अब नजरें सीधे 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर हैं. शुभमन गिल को कप्तानी देकर टीम मैनेजमेंट ने साफ संदेश दिया है कि अब समय है भविष्य की नींव मजबूत करने का. गिल की कप्तानी में भारत एक ऐसी टीम खड़ी करना चाहता है जो अगले चार सालों में पूरी तरह तैयार हो जाए और खिताब जीतने में कोई कसर न छोड़े.

ये भी पढ़ें-

क्या 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर का इस राज से उठाया पर्दा

IND vs AUS: रोहित शर्मा से कप्तानी छिनी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI, 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया