भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी क्रिकेट का मुकाबला होता है, तो माहौल अपने आप ही जोश और उत्साह से भर जाता है. यही वजह है कि आज (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) के इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है. दोनों देशों की टीमें टूर्नामेंट के अहम चरण में पहुंचने की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन इस बार मुकाबले से पहले एक नहीं, बल्कि दो चीजें सुर्खियों में हैं एक तो टीम इंडिया की नो हैंडशेक पॉलिसी और दूसरी, कोलंबो का बिगड़ता मौसम, जो मैच के मजे पर पानी फेर सकता है. (IND W vs PAK W World Cup 2025 Match Weather Report).
मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होना है, लेकिन मौसम विभाग और एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, मैच से पहले सुबह के समय कोलंबो में भारी बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर 12 बजे तक लगभग 50 प्रतिशत बारिश के चांस हैं. वहीं मैच शुरू होने के समय तक आसमान में 99 फीसदी तक बादल छाए रहेंगे. हल्की बूंदाबांदी की भी उम्मीद जताई गई है, जिससे मैच में बाधा आ सकती है. फैंस के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले में बारिश का खलल पूरे रोमांच को कम कर सकता है. हालांकि ग्राउंड स्टाफ तैयारियों में जुटा है ताकि मौसम के बावजूद मुकाबला खेला जा सके.
इंडिया की नो हैंडशेक पॉलिसी
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की टीम के साथ पारंपरिक हैंडशेक नहीं करेगी. यह फैसला हाल ही में अपनाई गई नो हैंडशेक पॉलिसी का हिस्सा है, जो टीम के भीतर सुरक्षा और राजनीतिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह कदम हालांकि खेल भावना पर बहस का विषय बना हुआ है, लेकिन भारतीय टीम का रुख साफ है मैदान पर फोकस केवल खेल पर रहेगा. बीसीसीआई और टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों से कहा है कि वे पेशेवर रवैया बनाए रखें और किसी भी प्रकार के विवाद से दूर रहें.
टीम इंडिया का शानदार आगाज
भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की थी. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 59 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था, वहीं गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने विपक्षी टीम पर पूरी तरह दबाव बनाए रखा. अब टीम इंडिया की नजरें लगातार दूसरी जीत पर हैं ताकि वह प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर सके.
IND vs PAK हेड-टू-हेड
भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, और सभी में जीत भारतीय टीम के नाम रही है. यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा कितना मजबूत है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप और स्पिन अटैक हमेशा से पाकिस्तान के लिए मुश्किलें पैदा करते रहे हैं. पिछले वनडे वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराया था. इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि महिला टीम पुरुष टीम की तरह एशिया कप 2025 की जीत वाली लय बरकरार रखेगी.
प्वाइंट्स टेबल की दौड़
वनडे वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल भारत दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैचों में तीन अंकों के साथ शीर्ष पर है. भारत के पास पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच जीतकर न सिर्फ प्वाइंट्स बढ़ाने, बल्कि नेट रन रेट सुधारने का भी सुनहरा मौका है. दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम भी पिछली हार के बाद वापसी करना चाहेगी ताकि टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी बरकरार रख सके.
ये भी पढ़ें-
कुछ इस अंदाज में ऋषभ पंत ने मनाया अपना बर्थडे, मैदान पर वापसी कर फैंस को दी बड़ी खुशी
अगर बल्ला नहीं चला तो… आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की कप्तानी छीनने के बाद करियर को लेकर दिया बड़ा बयान
क्या 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने राज से उठाया पर्दा