EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

.कुसमा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न, एफसी बाड़ी घुटु ने मारी बाजी


उधवा. प्रखंड के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत कुसमा मैदान में मजदूर किसान क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार की देर शाम धूमधाम से संपन्न हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजमहल विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद मारूफ उर्फ गुड्डू, झामुमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बसंती हांसदा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद इब्राहिम, जिला सह सचिव काजू मल्लिक, प्रखंड अध्यक्ष अयूब अली, उपाध्यक्ष सह पंचायत मुखिया भैय्या किस्कू और पंचायत अध्यक्ष मंगल मरांडी उपस्थित रहे. मजदूर किसान क्लब की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का विधिवत शुभारंभ किया. विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से आपसी प्रेम और सामाजिक सौहार्द बढ़ता है. साथ ही खिलाड़ियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास में भी योगदान मिलता है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन का अहम हिस्सा है. फाइनल मुकाबले से पूर्व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्य ने दर्शकों का दिल जीत लिया. फाइनल मुकाबला मजदूर किसान क्लब कुसमा और एफसी बाड़ी घुटु के बीच खेला गया, जिसमें एफसी बाड़ी घुटु की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. मैदान में फुटबॉल मुकाबला देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. आयोजन को सफल बनाने में सकल हेंब्रम, मंजूर आलम, एहसान अली, लाल बाबू, नईम शेख, दुर्गा किस्कू, सरफराज उर्फ पिंटू, विजय, जोहन किस्कू, बबलू हांसदा, संजय टुडू, राजेश कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है