EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs WI, 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया


IND vs WI, 1st Test: अहमदाबाद में भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 140 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो उनके पक्ष में नहीं गया. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 162 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 5 विकेट के नुकासन पर448 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया. इसके बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146  रन पर सिमट गई. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

जडेजा का ऑलराउंड शो 

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस मैच के सबसे बड़े नायक बने. उन्होंने पहली पारी में शानदार नाबाद शतक जमाकर टीम इंडिया की नींव मजबूत की और फिर गेंदबाजी में भी चार विकेट चटकाए. जडेजा ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से कैरेबियाई बल्लेबाजों को दबाव में डाले रखा. उनके हर स्पेल ने साबित किया कि वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं.

सिराज और कुलदीप की धूम

जडेजा के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी दूसरी पारी में तीन विकेट झटके और वेस्टइंडीज की निचली क्रम की बल्लेबाजी को धराशायी किया. वहीं, कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की. वाशिंगटन सुंदर ने भी एक विकेट हासिल किया. जसप्रीत बुमराह को हालांकि सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा.

भारतीय बल्लेबाजों की दमदार बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत में जब भारत को 162 रन पर ऑलआउट वेस्टइंडीज का सामना करना पड़ा, तो बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी दिखाते हुए विपक्षी टीम से मैच पूरी तरह छीन लिया. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जमाए और टीम का स्कोर 448/5 तक पहुंचाया. कप्तान शुभमन गिल ने आक्रामक फैसला लेते हुए पारी घोषित कर दी और 286 रनों की विशाल बढ़त के साथ कैरेबियाई बल्लेबाजों पर दबाव डाल दिया.

वेस्टइंडीज की कमजोर बल्लेबाजी

पूरे मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. पहली पारी में पूरी टीम 162 रन पर ढेर हो गई और दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाज 146 रन ही बना सके. दूसरी पारी में एथनाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि ग्रीव्स (25), सील्स (22) और पियरे (13*) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. स्टार बल्लेबाज शाई होप और रोस्टन चेज जैसे खिलाड़ी भी पूरी तरह असफल रहे.

टीम इंडिया ने दिखाई ताकत

इस मैच ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों में कितनी मजबूत है. गेंदबाजों ने जहां पहले ही दिन बढ़त दिला दी, वहीं बल्लेबाजों ने विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया. तीसरे दिन गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को समेटकर मुकाबले का अंत कर दिया. भारत ने यह मैच पारी और 140 रनों से अपने नाम किया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. अब दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया इस बढ़त को जीत में बदलने उतरेगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI: वाह क्या कैच है! नितीश रेड्डी की छलांग देखकर सब हैरान, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

IND vs WI: ध्रुव के शानदार शतक का अनोखा सेलिब्रेशन, कारगिल वीर पिता को समर्पित किया

लग्जरी कार से लेकर आलीशान घर तक, ऋषभ पंत करोड़ों की कमाई के साथ इतनी संपत्ति के मालिक