EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लोकतंत्र को सशक्त बनाये रखने के लिए मतदाताओं को जागरूक होना जरूरी


समाहरणालय के सभाकक्ष में विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन डीआरसीसी में नामांकित छात्र व छात्राओं को दिलायी शपथ औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने व शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा निरंतर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाचन साक्षरता क्लब अंतर्गत विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने की. इस कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में नामांकित छात्र एवं छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को निर्वाचन प्रक्रिया में नागरिकों की भूमिका, मताधिकार के महत्व एवं लोकतंत्र की सुदृढ़ता में प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. उन्होंने बताया कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक तंत्र है और इसे सशक्त एवं अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए प्रत्येक मतदाता का जागरूक एवं सक्रिय होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने उपस्थित सभी को स्वयं अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा निर्वाचन में भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया. इसके उपरांत उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था बनाये रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सक्रिय योगदान देने के लिए शपथ दिलायी गयी. सभी प्रतिभागियों द्वारा सामूहिक रूप से शपथ दिलायी गयी कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस मौके पर योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी, आपदा प्रभारी अंतरा कुमारी, डीआरसीसी प्रबंधक स्नेहा कुमारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में डीआरसीसी में नामांकित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है