EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मखाना उत्पादन के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद, इस तारीख तक करना होगा आवेदन


Bihar News: बिहार में मखाना उत्पादन के क्षेत्र विस्तार के लिए कृषि विभाग की तरफ से उन्नत बीज उत्पादन, टूल्स किट पर अनुदान दिया जाएगा. इसके लिए किसानों को 10 अक्टूबर तक बिहार कृषि ऐप या उद्यान निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन करना जरूरी है. जानकारी के अनुसार किसानों को 0.25 एकड़ से 5 एकड़ तक लाभ मिलेगा.

मखाना क्षेत्र का होगा विस्तार

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मखाना क्षेत्र विस्तार योजना का लाभ पहली बार खेत प्रणाली से मखाना की खेती करने को इच्छुक किसानों को दिया जाएगा. इसके तहत बीज सहित अन्य इनपुट व हार्वेस्टिंग तक की राशि भी शामिल है.

इतना है तय इकाई लागत

इस कड़ी में प्रथम वर्ष के लिए स्वीकृत राशि 36,375 रुपए प्रति हेक्टेयर में से बीज की राशि संबंधित आपूर्तिकर्ता को बीज प्राप्त करने के बाद एवं शेष राशि कृषक को पौधारोपण के बाद ही मिलेगा. मखाना की खेती के लिए तय इकाई लागत 0.97 लाख रुपए हेक्टेयर है.

इतना मिलेगा अनुदान

जबकि मखाना बीज उत्पादन के तहत मखाना के क्षेत्र में काम कर रहे संस्थानों के स्तर से अनुदान पर मखाना के उन्नत प्रभेद स्वर्ण वैदेही एवं सबौर मखाना-1 के बीज का उत्पादन कराने की योजना है. बता दें कि मखाना बीज वितरण योजना के तहत वितरित अनुशंसित प्रभेद का बीज के मूल्य की राशि अधिकतम 225.00 रुपए प्रति किलोग्राम अनुदान के रूप में दी जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसान करेंगे अतिरिक्त राशि का वहन

वहीं, बीज का मूल्य बढ़ने पर अतिरिक्त राशि का वहन स्वयं किसान को ही करना होगा. मखाना की खेती कर रहे सभी रैयत/गैर-रैयत किसानों को उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली टूल्स किट अनुदानित दर पर उपलब्ध होगी. राज्य के 16 जिलों में कटिहार, पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण एवं मुजफ्फरपुर में इस योजना का लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: अमृत भारत एक्सप्रेस में बढ़ेंगी सुविधाएं, यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर का आनंद