EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

आरएसएस पर चार बार प्रतिबंध लगे, हर बार बेदाग होकर आगे बढ़ा


घाटशिला. घाटशिला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी पर गुरुवार को भव्य पथ संचलन आयोजित किया. इसमें सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक टाउन हॉल से बाजार भ्रमण कर पुनः टाउन हॉल पहुंचे. इस दौरान विभिन्न संगठनों और नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. संचलन के बाद टाउन हॉल में दीप प्रज्वलन व शस्त्र पूजन के साथ विजयादशमी उत्सव मनाया गया. मुख्य वक्ता जमशेदपुर विभाग के प्रचार प्रमुख ने कहा कि संघ की स्थापना 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में हुई थी. अब यह 101वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है. उन्होंने बताया कि संघ पर चार बार प्रतिबंध लगे, लेकिन संघ हर बार बेदाग होकर आगे बढ़ा. संघ के पंच परिवर्तन के रूप में परिवार प्रबोधन, स्व जागरण, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य अपनाने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम में जिला सह संघ चालक आनंद अग्रवाल, जिला प्रचारक कौशलेंद्र कुमार, जिला कार्यवाह मानिक बारीक, लखन मार्डी, चंडीचरण साव, हेमंत नारायण देव, रंगलाल महतो, प्रदीप साव, दीपक दंडपाठ, बृजेश सिंह, सत्या तिवारी, मंटु सिंह समेत स्वयंसेवक और नागरिक उपस्थित थे.

जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया :

घाटशिला की जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने घाटशिला के तमाम दुर्गा पूजा पंडालों का दौरा किया. उन्होंने चापड़ी, कालचीति, देवली-पुखुरिया और अमाईनगर में महाआरती में भाग लिया व खरस्वती में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरण किया. काशिदा पंडाल में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई दी गयी. मौके पर मुखिया फागु सोरेन, युवा नेता दुर्गा दंडपाठ, भादो मांडी, बिकास टुडू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

धालभूमगढ़ में शस्त्र पूजन के बाद हुआ पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धालभूमगढ़ खंड की ओर से विजया दशमी पर शस्त्र पूजन व पथ संचलन का आयोजन हुआ. शिशु मंदिर में शस्त्र पूजन हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वन अधिकारी अंजनी कुमार सिंह व महानगर प्रचार प्रमुख हरिओम जायसवाल उपस्थित थे. वक्ताओं ने संघ के राष्ट्रवाद एवं आपदा के समय किये जाने वाले सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया. इधर, शस्त्र पूजन के बाद पथ संचलन हुआ, जिसमें सभी स्वयंसेवक भगवा ध्वज के साथ नरसिंहगढ़ मुख्य बाजार होते हुए स्टेशन चौक काली मंदिर तक पथ संचलन किया. मौके पर खंड कार्यवाह विप्लव साव, देवानंद सिंह, अजय साहा, विपुल साहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ बेहरा, मंडल अध्यक्ष अनूप दास, पिंटू कुमार, दीपू अधिकारी, श्रवण सिंह, रिंटू कुदादा, संटू सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे.

गालूडीह में आरएसएस का पथ संचलन और शस्त्र पूजन

गालूडीह में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने विजया दशमी पर शस्त्र पूजन और पथ संचलन का आयोजन किया. यह कार्यक्रम संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हुआ. इसमें सैकड़ों स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए. शस्त्र पूजन के बाद स्वयं सेवकों ने महुलिया बांग्ला स्कूल से कतारबद्ध होकर पथ संचलन निकाला. यह संचलन रेलवे स्टेशन में जाकर संपन्न हुआ. आरएसएस के जिला संघ चालक लक्ष्मी नारायण ने कहा कि समाज में पारिवारिक मूल्यों का संरक्षण सामाजिक एकता और नागरिक कर्तव्यों के पालन से ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है