EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

70 की रफ्तार और भयंकर टक्कर, पटना के पॉश इलाके में सड़क हादसे का VIDEO आया सामने


Patna News: पटना में एक खौफनाक सड़क हादसा सामने आया है. तेज रफ्तार कार ने 70 की स्पीड से सड़क किनारे पैदल जा रहे शख्स को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि शख्स करीब 10 फीट हवा में उछलकर 50 फीट दूर जाकर गिरा. इसके बाद कार चालक ने थोड़ी दूरी पर एक महिला को भी रौंद दिया और मौके से फरार हो गया.

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

घटना शुक्रवार सुबह श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग की है. इसका वीडियो भी CCTV कैमरे में कैद हुआ है. फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए सड़क किनारे जा रहा था, तभी पीछे से आई काले रंग की कार ने उसे रौंद डाला. हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम मोहम्मद अमीरउल्ला (45) है. वे मूल रूप से छपरा के रहने वाले हैं और फिलहाल पटना के मखदुमपुर गेट नंबर 87 संत माइकल स्कूल के पास किराए के मकान में रहते हैं. ठेकेदारी का काम करने वाले अमीरउल्ला साइट पर जा रहे थे, तभी हादसा हुआ.

दूसरी पीड़िता 60 वर्षीय चिंता देवी हैं, जो बसवान पार्क के पास की रहने वाली हैं. हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया है और सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. उनकी बेटी मोनी ने बताया कि मां सब्जी लेने निकली थीं, तभी कार की चपेट में आ गईं.

लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाए गए

टक्कर के बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है. अमीरउल्ला ने होश में आने के बाद बताया कि अचानक पीछे से कार आई और टक्कर मार दी, होश आया तो खुद को अस्पताल के बेड पर पाया.

पुलिस कर रही जांच

गांधी मैदान ट्रैफिक थाना प्रभारी ब्रजेश चौहान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है. हालांकि अभी तक पीड़ितों की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. शिकायत मिलने के बाद आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: त्योहार की खुशियां मातम में बदली! दशहरा मेला घूमने गए पिता और दो बेटों की मौत, पत्नी की हालत गंभीर