EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड प्रदेश भाजपा के नये कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू का हुआ भव्य स्वागत


Aditya Sahu: झारखंड के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू प्रदेश के नये कार्यकारी अध्यक्ष बन गये हैं. प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत सभी पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में पटाखे छोड़े और मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी. हालांकि, रांची महानगर भाजपा की ओर से जिला कार्यालय में शनिवार 4 अक्टूबर को अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा.

3 बजे बीजेपी ऑफिस पहुंचे आदित्य साहू

शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे आदित्य साहू प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों ने उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, विकास प्रीतम, महामंत्री और सांसद डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज कुमार सिंह, सरोज सिंह, हेमंत दास, शिवपूजन पाठक, योगेंद्र प्रताप सिंह, वरुण साहू, बलराम सिंह, जितेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में महानगर और ग्रामीण जिला के कार्यकर्ता शामिल हुए.

आदित्य साहू अनुभवी नेता, संगठन को मिलेगी मजबूती – मरांडी

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय का स्वागत है. साहू बूथ स्तर से इस मुकाम तक पहुंचे हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव है. संसदीय कार्यों का भी अनुभव है. इनके अनुभव और कार्यक्षमता का लाभ पार्टी को मिलेगा. राज्य में पार्टी और मजबूत होगी. उन्होंने आदित्य साहू को नये दायित्व के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की मंगलकामना की.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कार्यरत हूं, कार्यकर्ता रहूंगा – आदित्य साहू

इस अवसर पर भाजपा के नये कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रति वे सदैव आभारी रहेंगे, जिन्होंने उन पर भरोसा जताया है और उनको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. साहू ने कहा, ‘मैं कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता बनकर ही पार्टी का कार्य करता रहूंगा. पार्टी की जिम्मेवारी बदलती रहती है, लेकिन कार्यकर्ता भाव कभी नहीं बदलना चाहिए.’

सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी संगठन बनाने के लिए काम करेंगे- साहू

उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी संगठन बनाने के लिए काम करेंगे. राज्य की भ्रष्ट सरकार की नाकामियों को उजागर कर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाने का उनका सपना है, जिसके लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीगण, वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करेंगे.

बधाईयों का लगा तांता

दशहरा बीतते ही भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने अपने महत्वपूर्ण फैसले के तहत झारखंड भाजपा के नये कार्यकारी अध्यक्ष की घोषणा की. इसके तुरंत बाद आदित्य साहू को बधाई देने वालों का तांता लग गया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, डॉ रविंद्र कुमार राय, दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पाण्डेय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, अभय कांत प्रसाद, पीएन सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand News : आदित्य साहू को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ने झारखंड को लेकर किया बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर प्रदेश के नेता तक का किया धन्यवाद

इस अवसर पर आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा,चंपाई सोरेन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, अभयकांत प्रसाद, पीएन सिंह जैसे वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों के प्रति आभार प्रकट किया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड की 7 राजनीतिक दलों के खिलाफ एक्शन में चुनाव आयोग, जारी किया नोटिस

बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 2 गिरफ्तार

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहू से हजारीबाग में बदसलूकी, चालक से मारपीट

ओडिशा के तट से गुजरा डीप डिप्रेशन, झारखंड के 5 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट