World Weightlifting Championships 2025: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में जीता सिल्वर मेडल, तीसरा पदक झोली में
भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने वर्ल्ड वेटलिफ्टर चैंपियनशिप 2025 (World Weightlifting Championships 2025) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए मीराबाई ने तीन साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया. पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में चौथे स्थान पर रहने के बाद इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, जिसे उन्होंने पूरी मेहनत और लगन के साथ पूरा किया.
मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन
मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपनी स्नैच कैटेगरी की शुरुआत जोरदार तरीके से की. पहले ही प्रयास में उन्होंने 84 किलोग्राम का वजन उठाकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती दी. इसके बाद क्लीन एंड जर्क कैटेगरी में 115 किलोग्राम का भार उठाकर कुल 199 किलोग्राम के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. उनके इस प्रदर्शन ने दर्शाया कि मीराबाई विश्व स्तर पर भारत की वेटलिफ्टिंग में एक मजबूत शक्ति हैं.
गोल्ड और ब्रॉन्ज पदक विजेता
वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल कोरिया की री सोंग-गम ने जीता, जिन्होंने कुल 213 किलोग्राम (91 + 122) भार उठाया. वहीं, थाईलैंड की थान्याथोन सुकचारोएन ने 198 किलोग्राम (88 + 110) भार उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मीराबाई का सिल्वर पदक इस प्रतिस्पर्धा में उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ता का प्रमाण है.
मीराबाई का पदक इतिहास
इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई का यह तीसरा पदक है. उन्होंने पहले 2017 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था और फिर 2022 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा, मीराबाई ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी सिल्वर मेडल जीतकर भारत के लिए गौरव बढ़ाया. यह लगातार सफलता उनके समर्पण और कठिन परिश्रम का परिणाम है.
पेरिस ओलंपिक 2024 का सबक
मीराबाई चानू पेरिस ओलंपिक 2024 में चौथे स्थान पर रही थीं और पदक जीतने में चूक गई थीं. उस अनुभव ने उन्हें अधिक मजबूत बनाया. वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने उसी अनुभव और मानसिक मजबूती का लाभ उठाया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीतकर आलोचकों और प्रशंसकों दोनों को प्रभावित किया.
भविष्य की दिशा और प्रेरणा
मीराबाई चानू की इस सफलता ने भारत की महिला वेटलिफ्टिंग को नई ऊँचाई पर पहुँचाया है. उनकी मेहनत और लगन न केवल आगामी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में प्रेरणा का स्रोत बनेगी, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए भी मिसाल पेश करेगी. आने वाले वर्षों में मीराबाई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में और पदक जीतने की दिशा में अग्रसर होंगी.
ये भी पढ़ें-
ICC T20 World Cup 2026: नामीबिया और जिम्बाब्वे ने किया क्वालिफाई, 17 टीम मिली, 3 का अब भी इंतजार
IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया महारिकॉर्ड, WTC 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
IND vs WI Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में खाली दिखा स्टेडियम, BCCI की नीति पर उठे सवाल, फैंस बोले- क्या ये रणजी मैच है