Bihar Crime: गयाजी में शराब पार्टी में बुलाकर एक शख्स की 4 गोली मारकर हत्या कर दी गई. मर्डर करने के बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि मैंने भाई को मार दिया है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह हत्या चचेरे भाई ने ही की है. यह घटना गयाजी जिले के शेरघाटी थाना इलाके के नई बाजार मोहल्ले की है. मृतक की पहचान दीपक (35) के रूप में हुई है. जबकि आरोपी का नाम राजेश बताया गया है.
कमरे से खून से सना शव बरामद
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारणवश चचेरे भाई ने इस वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार आरोपी के कबूलनामा के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से युवक का खून से सना शव बरामद किया. उसके बाद पुलिस ने चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से 4 खोखे और कट्टा भी बरामद किया है.
आरोपी के चाचा ने दीपक को लिया था गोद
जानकारी मिली है कि, आरोपी राजेश के चाचा द्वारिका प्रसाद करीब 35 साल पहले शेरघाटी बस स्टैंड किसी काम से गए थे. तभी उन्हें बस स्टैंड पर एक नवजात बच्चा लावारिस हालत में मिला. उस बच्चे को वो घर लेकर आए थे और उसका नाम दीपक रखा था. करीब 4 से 5 साल पहले कुछ महीने के अंतराल में द्वारिका प्रसाद और उनकी पत्नी दोनों का निधन हो गया था.
पिता की संपत्ति का मालिक था दीपक
द्वारिका प्रसाद की 2 बेटियां भी हैं और दोनों की शादी हो चुकी है. अब चूंकि द्वारिका प्रसाद ने दीपक को गोद लिया था, तो उनके निधन और दोनों बेटियों की शादी होने के बाद उनकी सारी संपत्ति दीपक की हो गई थी. वहीं मरने से पहले ही वसीयत बनाकर द्वारिका ने अपनी संपत्ति दीपक के नाम कर दी थी.
यह थी समस्या
आरोपी राजेश को इसी बात को लेकर दीपक से समस्या थी. उसे उम्मीद थी कि चाचा द्वारिका प्रसाद उसके नाम पर भी कुछ संपत्ति छोड़ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होने से वह नाराज था. जानकारी के अनुसार, दीपक और राजेश के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
दीपक को शराब पार्टी के लिए घर बुलाया
सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजेश ने विजयदशमी की शाम दीपक को अपने घर पर शराब पार्टी के बहाने बुलाया था. दोनों ने पहले जमकर शराब पी थी. दीपक जब पूरी तरह शराब के नशे में धुत्त हो गया तो राजेश ने पहले से घर में रखे हुए देसी कट्टे से 4 गोली उसके सीने में दाग दी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
थाने में किया सरेंडर
जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद दीपक सीधे शेरघाटी थाने जाकर कहा कि मैंने अपने भाई का मर्डर किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सरेंडर किया है. प्राथमिक जांच में हत्या की वजह संपत्ति विवाद आ रहा है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से घटना की जांच में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: Train Ticket Booking: छठ-दिवाली पर अब टिकट बुक करना हुआ आसान, लागू हुआ रेलवे का नया नियम