EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अश्विन को लगा झटका, ILT20 में रह गए अनसोल्ड, अब BBL से जुड़कर रचेंगे नया इतिहास


भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) बुधवार को इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) सीजन-4 की नीलामी में अनसोल्ड रह गए. 120,000 अमेरिकी डॉलर का आधार मूल्य रखने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी को किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. अगस्त में आईपीएल(IPL) से संन्यास लेने के बाद अश्विन ने विदेशी लीग्स में खेलने का फैसला किया था. हालांकि ILT20 नीलामी से पहले ही उन्होंने बिग बैश लीग (BBL) की टीम सिडनी थंडर से करार कर लिया था, जिसके साथ वह भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम से खेलने वाले पहले खिलाड़ी होंगे जो किसी बीबीएल क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ILT20 में हुए अनसोल्ड

अश्विन का नाम ILT20 नीलामी के पांचवें दौर तक पहुंचा, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. उनके अनुभव और प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि टीमें उन पर भरोसा जताएंगी, लेकिन अंत में वह बिना बिके रह गए. पिछली बार किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2024 की आईपीएल मेगा नीलामी में खरीदा था, जहां चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन पर 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. आईपीएल से संन्यास लेने के बाद यह पहला मौका था जब अश्विन ने किसी विदेशी लीग में जाने का औपचारिक प्रयास किया. हालांकि ILT20 में उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया, लेकिन इस बीच उनकी किस्मत BBL में चमकी और सिडनी थंडर ने उन्हें अपने दल में शामिल किया.

BBL में बनाएंगे नया इतिहास

39 साल के अश्विन ने हाल ही में सिडनी थंडर के साथ करार किया, जिसके बाद वह बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए. जनवरी 2026 की शुरुआत से वह थंडर के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस टीम ने लगातार पिछले दो सीज़न में बीबीएल फाइनल तक का सफर तय किया है, हालांकि खिताब जीतने से चूक गई. इस बार टीम उम्मीद कर रही है कि अश्विन का अनुभव और स्पिन का जादू उन्हें जीत की मंज़िल तक पहुंचाएगा. अश्विन खुद भी इस मौके को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने कहा थंडर मेरे इस्तेमाल को लेकर बिल्कुल स्पष्ट था और हमारी बातचीत शानदार रही. मुझे कप्तान डेविड वार्नर की कप्तानी शैली बेहद पसंद है और जब आपका लीडर आपकी सोच से सहमत हो तो प्रदर्शन करना और भी आसान हो जाता है.

अंतर्राष्ट्रीय करियर और उपलब्धियां

अश्विन का अंतर्राष्ट्रीय करियर किसी भी मायने में ऐतिहासिक है. भारत के लिए उन्होंने अब तक 287 मैचों में 765 विकेट लिए हैं, जिनमें से 537 विकेट टेस्ट प्रारूप में आए हैं. वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहे. व्यक्तिगत उपलब्धियों में उन्हें 2016 का ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. आईसीसी ने उन्हें 2011-2020 की दशक की टेस्ट टीम में भी जगह दी. उनकी गेंदबाजी में विविधता और लगातार नई तकनीकें अपनाने की आदत ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे बड़े स्पिनरों में शुमार किया.

IPL का शानदार करियर

रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल करियर भी बेहद यादगार रहा. उन्होंने पांच अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए 221 मैच खेले और 187 विकेट लिए. वह टूर्नामेंट में सर्वकालिक पांचवें सबसे सफल गेंदबाज़ हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उन्होंने 2010 और 2011 में दो खिताब जीते और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई.

टी20 करियर की विरासत

कुल मिलाकर अश्विन ने 333 टी20 मैचों में 317 विकेट झटके हैं. यह आंकड़ा साफ दिखाता है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से गहरी छाप छोड़ी है. भले ही ILT20 नीलामी में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला हो, लेकिन BBL में उनका अनुभव और प्रतिभा निश्चित रूप से देखने लायक होगी.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI Playing XI: अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, भारत ने कुलदीप को टीम में शामिल किया

AUS W vs NZ W: महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का जीत के साथ आगाज, न्यूजीलैंड को 89 रन दी मात

Women World Cup: वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बैटर, लिस्ट में इस भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल