EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

हे भगवान! स्टोइनिस ने लाइव मैच में उतारी जर्सी, 15 सेकंड के इस वीडियो ने मचाया बवाल


क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों की मजेदार हरकतें फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. कभी रोहित शर्मा टॉस के समय प्लेइंग इलेवन के नाम भूल जाते हैं तो कभी कोई खिलाड़ी अपना सामान. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में ऐसा कारनामा कर दिया, जिसे देखकर हर कोई हंस पड़ा. दरअसल स्टोइनिस गेंदबाजी करने आए और अंपायर को जंपर देने की कोशिश करते-करते जर्सी ही उतार बैठे और आगे बढ़ गए. यह नजारा कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Marcus Stoinis Took off his Jersey).

स्टोइनिस का वायरल मोमेंट 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जब मार्कस स्टोइनिस गेंदबाजी के लिए आए तो उन्होंने जंपर उतारने की कोशिश की. लेकिन वह जंपर के साथ जर्सी भी उतारकर अंपायर को थमाने लगे. अंपायर ने तुरंत उन्हें रोका और बताया कि उन्होंने जर्सी ही उतार दी है. यह पल मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए बेहद मजेदार रहा. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैन्स ने स्टोइनिस को भूलक्कड़ प्लेयर कहना शुरू कर दिया.

रोहित शर्मा से हुई तुलना

क्रिकेट फैन्स ने स्टोइनिस के इस वाकये को भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा से जोड़ दिया. रोहित कई बार मैदान पर टॉस के समय टीम का नाम भूल चुके हैं. इतना ही नहीं, साथी खिलाड़ी भी मजाक में कहते हैं कि रोहित चीजें भूलने में मास्टर हैं. अब स्टोइनिस का यह वीडियो देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर दोनों की तुलना कर रहे हैं और इसे क्रिकेट का फनी मोमेंट बता रहे हैं.

सोशल मीडिया बने रहे मीम्स

स्टोइनिस का यह जर्सी उतारने वाला वायरव मोमेंट सोशल मीडिया पर मीम क्रिएटर्स के लिए सोने पर सुहागा साबित हुआ. एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. फैन्स लगातार मजेदार कमेंट कर रहे हैं किसी ने लिखा स्टोइनिस भूल गए कि ये जिम नहीं, क्रिकेट ग्राउंड है तो किसी ने कहा अब अगली बार स्टोइनिस बल्लेबाजी के समय शायद बैट भूल जाएंगे.

टिम रॉबिनसन चमके

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए. टिम रॉबिनसन ने टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 106 रन नाबाद ठोके और अंत तक डटे रहे. लेकिन उनके अलावा न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. खासकर टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया और एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी. लेकिन रॉबिनसन की विस्फोटक पारी की बदौलत कीवी टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

मिचेल मार्श बने हीरो

न्यूजीलैंड के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत दमदार रही. कप्तान मिचेल मार्श ने सिर्फ 85 रन की धुआंधार पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया. उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 31 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने महज 16.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

ये भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने रचा इतिहास, यूथ टेस्ट में पारी और 58 रनों से दी शिकस्त

अश्विन को लगा झटका, ILT20 में रह गए अनसोल्ड, अब BBL से जुड़कर रचेंगे नया इतिहास

IND vs WI Playing XI: अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित, भारत ने कुलदीप को टीम में शामिल किया