Ranchi Me Ravan Dahan 2025: झारखंड की राजधानी रांची में दशहरा पर्व पर रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. हर बार की तरह इस बार भी मोरहाबादी मैदान, अरगोड़ा, टाटीसिलवे और धुर्वा में रावण दहन का भव्य आयोजन होगा. आयोजक रावण दहन को खास बनाने में जुटे हैं. कहीं रावण की आंख से चिंगारी निकलेगी, तो कहीं लेजर शो और आकर्षक आतिशबाजी की योजना है. टाटीसिलवे में रॉकेट से पुतलों का दहन होगा. रॉकेट लगते ही रावण के पुतले से खून की धारा बहेगी.
मोरहाबादी मैदान में तीर-कमान से नहीं, रिमोट कंट्रोल से होगा रावण दहन
मोरहाबादी में इस बार 70 फीट के रावण का दहन होगा. कुंभकर्ण का पुतला 65 फीट और मेघनाथ का 60 फीट का होगा. दहन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट कंट्रोल से स्टेज पर बैठे-बैठे रावण दहन करेंगे. आतिशबाजी के लिए मुंबई और कोलकाता की टीम बुलायी गयी है. उत्तर प्रदेश से रामलीला के लिए विशेष दल को आमंत्रित किया गया है. रावण दहन से पूर्व हनुमान जी की झांकी और लेजर शो भी आकर्षण का केंद्र होंगे.
एचइसी में 55 फीट के रावण का पुतला जलेगा, जमकर होगी आतिशबाजी
एचइसी स्थित शालीमार बाजार, धुर्वा में रावण दहन समारोह भव्य होगा. समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि इस बार रावण का पुतला 55 फीट और कुंभकर्ण का 50 फीट ऊंचा होगा. दहन से पूर्व जमकर आतिशबाजी होगी. रावण और कुंभकर्ण के पुतले को इलेक्ट्रॉनिक तीर से जलाया जायेगा. भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी के वेश में कलाकार मौजूद रहेंगे. झारखंडी कलाकारों द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री डॉ इरफान अंसारी, मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की और दीपिका पांडेय सिंह होंगी. गेस्ट ऑफ ऑनर सुबोधकांत सहाय होंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अरगोड़ा में 60 फीट के रावण की आंख से निकलेगी चिंगारी
श्री दुर्गा पूजा एवं रावण दहन समिति अरगोड़ा द्वारा इस बार 60 फीट के रावण, 55 फीट के कुंभकर्ण और 50 फीट के मेघनाथ का पुतला दहन किया जायेगा. रावण के मुकुट को भव्य बनाया गया है. बंगाल के पुरुलिया की आतिशबाजी लोगों का मनोरंजन करेगी.
समिति अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि तैयारियां चल रही हैं. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री राधा कृष्ण किशोर, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ सहित अन्य अतिथि रहेंगे. शाम को साढ़े 4 बजे से 7 बजे तक आतिशबाजी होगी. बक्सर के फिरोज ने तीनों पुतलों में पटाखे लगाये हैं. सभी आतिशबाजी रिमोट से होगी. सीएम जब रिमोट का बटन दबायेंगे, तो पुतला जल उठेगा. रावण की आंख से चिंगारी निकलेगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
- रावण दहन में दिखेगा भव्यता और तकनीक का संगम
- रावण दहन को लेकर सुरक्षा और यातायात की तैयारी लगभग पूरी
- पुतलों का निर्माण कार्य हो चुका है पूरा
- रिमोट, रॉकेट और इलेक्ट्रॉनिक तीर से होगा दहन
- दर्शकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लगातार जारी
Ranchi Me Ravan Dahan: मेसरा के हुजीर मैदान में 45 फीट का रावण जलेगा
मेसरा के चारी हुजीर मैदान में विजयादशमी के दिन 45 फीट के रावण का पुतला जलाया जायेगा. तैयारी पूरी हो चुकी है. मुख्य संरक्षक सुबोध कुमार साहू ने बताया कि मैदान में रावण दहन मेला का आयोजन किया गया है. मेला में ओरमांझी, कांके और रांची से बड़ी संख्या में दर्शक आते हैं. बच्चे और महिलाएं खरीदारी करते हुए रावण दहन का आनंद लेते हैं.
टाटीसिलवे में रॉकेट से रावण दहन, पुतले से बहेगी खून की धार
टाटीसिलवे में इस बार 60 फीट के रावण और 55 फीट के कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया जायेगा. रावण दहन से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. दर्शकों को जमीनी और आसमानी आतिशबाजी देखने को मिलेगी. अतिथि रॉकेट के माध्यम से पुतलों का दहन करेंगे. रॉकेट लगते ही रावण के पुतले से खून की धार बहेगी.
इसे भी पढ़ें
Indian Railways News: अंबाला के लिए रांची से कल रात 10:45 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन, जल्दी बुक करा लें सीट
ए भाई आज-कल बीमार नहीं पड़ना है, दशहरा पर बंद रहेगा रिम्स का ओपीडी, सदर में ही होगा इलाज
सारंडा के जंगल में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान कोबरा 209 बटालियन के जवान को सांप ने काटा, मौत
Mahatma Gandhi Jayanti: झारखंड और आदिवासियों से बहुत प्रभावित थे महात्मा गांधी