EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दरभंगा मेला घूमने आए बच्चे, लिफ्ट में फंसे, देवदूत बनकर आई 112 की टीम और टल गया बड़ा हादसा 


दरभंगा, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्टेशन में बने लिफ्ट में खराबी आ जाने के कारण करीब तीन घंटे तक 9 बच्चे अपनी जिन्दगी की भीख लिफ्ट के अंदर लिखें सहायता वाली नंबर पर मांगते रहे. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद बच्चों ने लिफ्ट में फंसने की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरपीफ और जीआरपी पुलिस के सहयोग से कड़ी मसक्कत के बाद बच्चों को लिफ्ट से निकाला.  

सीतामढ़ी से आए थे बच्चे

लिफ्ट मे फंसे बच्चों ने बताया की वह सीतामढ़ी से दरभंगा दशहरा का मेला घूमने के लिए आए थे. ट्रेन से उतरने के बाद वह प्लेटफॉर्म नम्बर 4 और 5 के बीच बने लिफ्ट में घुस गए. लिफ्ट में एंटर करने के बाद जैसे ही उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया, लिफ्ट जोर से आवाज देने के बाद गिर गई. बच्चों ने बताया की गर्मी के कारण उनके तीन साथी बेहोश भी हो गए थे. फिलहाल जीआरपी और आरपीफ ने सभी बच्चों को उनके घर के लिए रवाना कर दिया है.  

9 से 16 साल के थे बच्चे

रेस्क्यू किये गए बच्चों मे गुड्डू कुमार उम्र 16 वर्ष, 2. राहुल कुमार उम्र 16 वर्ष, 3.अमलेश कुमार उम्र 16 वर्ष, 4. विनय कुमार उम्र 16 वर्ष, 5. विवेक कुमार उम्र 16 वर्ष, 6. रूपम कुमार उम्र 14 वर्ष 7. आशीष कुमार उम्र 12 वर्ष, सभी ग्राम सतमातचा, वार्ड संख्या 4 थाना सीतामढ़ी जिला सीतामढ़ी 8. मोहम्मद नाजिम उम्र 14 वर्ष, तथा  9.तनवीर शाह उम्र 9 वर्ष, दोनों ग्राम चौधरी टोल वार्ड संख्या 4 थाना बथनाहा जिला सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया: पुलिस 

इस संबंध मे आरपीफ इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया की बीती रात मेला देखने आये बच्चों को लिफ्ट से निकाला गया. सभी बच्चे सुरक्षित थे. सभी को उनके घर भेज दिया गया है. लिफ्ट मे कुछ खराबी आने के कारण सभी लिफ्ट के अंदर फंस गए थे. हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई. 

इसे भी पढ़ें: BJP प्रवक्ता ने राहुल गांधी को दी “सीने में गोली मारने” की धमकी, कांग्रेस ने दर्ज कराया FIR