EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गिल और सूर्यकुमार टी20 क्रिकेट में… पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने दोनों खिलाड़ियों को लेकर कही बड़ी बात


भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीत लिया है, लेकिन इस जीत के बावजूद टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने कड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. श्रीकांत का कहना है कि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की मौजूदा टी20 फॉर्मेट में टीम की संरचना के अनुरूप नहीं बैठती. उन्होंने विशेष रूप से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लगातार खराब प्रदर्शन और शुभमन गिल (Shubman Gill) की टी20 योग्यता पर संदेह जताया. इस आलोचना ने आगामी टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन और रणनीति पर नई बहस की शुरुआत कर दी है. (Krishnamachari Srikkanth Statement Suryakumar Yadav and Shubman Gill).

सूर्यकुमार की खराब फॉर्म

श्रीकांत ने सबसे पहला निशाना सूर्यकुमार यादव पर साधा. उन्होंने कहा कि यादव ने इस टूर्नामेंट में मात्र 72 रन ही बनाए, और 2025 में 11 पारियों में उनका औसत सिर्फ 9 से अधिक है. इससे यह स्पष्ट होता है कि कप्तानी की जिम्मेदारी के बावजूद यादव अपनी बल्लेबाजी से अपेक्षित योगदान नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने पिछली चार पारियों में 0, 5, 12, और 1 रन बनाकर टीम को निराश किया. खास बात यह है कि फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए वे केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए, जिसने टीम पर अतिरिक्त दबाव बनाया. श्रीकांत ने कहा उनका स्कोर किसी पिन कोड की तरह हो गया है, जो टीम प्रबंधन के लिए चुनौती प्रस्तुत करता है.

गिल के चयन पर सवाल

श्रीकांत का दूसरा निशाना शुभमन गिल पर था. उन्होंने कहा कि गिल टेस्ट और ODI फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन टी20 में वे असरदार नहीं दिखते. इसके अतिरिक्त, गिल को टीम का उप कप्तान बनाया जाना भी उनकी टी20 क्षमता पर प्रश्न चिह्न लगाता है. श्रीकांत ने खुलासा किया कि आगर मैं चयनकर्ता होता तो उनके चयन की प्रक्रिया में मैं उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं करता, यह टिप्पणी बताती है कि टीम प्रबंधन के दृष्टिकोण और विशेषज्ञों के विचारों में अंतर है. गिल की यह स्थिति टीम में परिवर्तन या विकल्पों की तलाश को जोर देती है, खासकर जब आगामी वर्ल्ड कप में ज्यादा दबाव और मजबूत विरोधी होंगे.

वर्तमान लाइनअप का चक्रव्यूह

श्रीकांत की आलोचना सिर्फ खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है उन्होंने टीम की पूरी संरचना पर भी सवाल खड़े किए. उनका मानना है कि मौजूदा टीम की रचना ऐसे नीचले दर्जे वाले विरोधियों के खिलाफ काम कर सकती है, लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ यह टीम टिक नहीं पाएगी. उनकी यह टिप्पणी यह संकेत देती है कि टीम चयनकर्ता और कोचिंग स्टाफ को अब दूसरे विकल्पों (backup) पर विचार करना चाहिए, न कि केवल नियमित खिलाड़ियों पर निर्भर रहना चाहिए. श्रीकांत का साफ मानना है कि टीम को अगले स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए जिन्हें वर्तमान लाइनअप शायद संभाल न पाए.

टी20 विश्व कप की चुनौतियां 

अब जब टी20 वर्ल्ड कप करीब है, श्रीकांत ने चेतावनी दी है कि अगर टीम अपनी बल्लेबाजी समस्या नहीं सुलझाती, तो परिणाम भयानक हो सकते हैं. उन्होंने कहा अगर इस टीम से हम विश्व कप खेले, तो पर्दा गिरेगा. उनका सुझाव है कि चयनकर्ता और कोचिंग स्टाफ को खिलाड़ियों की निरंतर फॉर्म, मैच परिस्थिति और रणनीतिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए विचलन (rotation) करना चाहिए. उदाहरण स्वरूप, यदि सूर्यकुमार अभी तक फॉर्म में न लौट पाए हों, तो उन्हें बैकअप खिलाड़ी से रिप्लेस किया जाना चाहिए. गिल की सीमित टी20 क्षमता को ध्यान में रखते हुए, टीम में एक अतिरिक्त स्ट्राइक रोटेटर या क्रीज पर टिकने वाला बल्लेबाज जोड़ना फायदेमंद हो सकता है. इसके अलावा टीम संयोजन (balance) को इस तरह से तय करना हो कि यदि शुरुआती बल्लेबाजों में फेलियर हो जाए, तो मध्य क्रम मजबूत ढंग से संभाल ले.

ये भी पढ़ें-

बांग्लादेशी क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगा आजीवन का बैन, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

यह आसान नहीं… हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs WI Live Streaming: कैसे और कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, अब यहां देखने को मिलेंगे मुकाबले