EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

यह आसान नहीं… हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान


आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (Women World Cup 2025) की धमाकेदार शुरुआत भारत ने जीत से की. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में श्रीलंका को 59 रन से मात दी. इस जीत की असली हीरो रहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और अमनजोत कौर (Amanjot Kaur), जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. दीप्ति ने न सिर्फ 53 गेंदों में अर्धशतक जमाया बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए. वहीं, अमनजोत के साथ उनकी साझेदारी ने मैच का रुख पलट दिया. कप्तान हरमनप्रीत ने इस प्रदर्शन को संपूर्ण टीम प्रयास बताया.

दीप्ति और अमनजोत की साझेदारी

भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम 124 रन पर 6 विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी. ऐसे मुश्किल समय में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया. दीप्ति ने जहां संयम से खेलते हुए पचासा जड़ा, वहीं अमनजोत ने महत्वपूर्ण रन जोड़ते हुए दबाव कम किया. इस साझेदारी ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों की लय तोड़ दी.

गेंदबाजी में दीप्ति और स्नेह का जलवा

गेंदबाजी में भी भारत ने कमाल दिखाया. दीप्ति शर्मा ने कप्तान चामरी अटापट्टू समेत तीन अहम विकेट चटकाए. वहीं स्नेह राणा ने 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद गेंद से भी विकेट निकालकर टीम को मजबूती दी. नई गेंद से क्रांति गौड़ ने शानदार शुरुआत दी और श्रीलंका की पारी को पीछे धकेलने का काम किया. भारतीय गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और साझेदारी तोड़ने की क्षमता ने श्रीलंका को कभी भी लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचने दिया.

हरमनप्रीत कौर का नेतृत्व 

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह आसान मुकाबला नहीं था, लेकिन दीप्ति और अमनजोत ने जिस तरह से स्थिति संभाली, वह शानदार रहा. उन्होंने टीम की गहराई और बल्लेबाजी क्रम की अहमियत पर भी जोर दिया. हरमनप्रीत ने गेंदबाजों की सामूहिक सफलता को जीत की श्रेय दिया और खासकर स्नेह राणा व दीप्ति शर्मा की भूमिका को महत्वपूर्ण करार दिया.

अटापट्टू की प्रतिक्रिया

श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने योजना तो सही बनाई थी, लेकिन कुछ अहम कैच छोड़ने और शुरुआती विकेट गंवाने से दबाव बढ़ गया. उन्होंने इनोका राणावीरा और उदेशिका प्रबोधनी की गेंदबाजी की तारीफ की, लेकिन यह भी माना कि भारत जैसी टीम के खिलाफ मौके गंवाना भारी पड़ा. राणावीरा ने हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर को आउट करके मैच को पलटने की कोशिश की, लेकिन अंत में भारत का दबदबा कायम रहा.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI Live Streaming: कैसे और कहां देखें भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, अब यहां देखने को मिलेंगे मुकाबले

Tilak Varma Net Worth: आलीशान गाड़ियों से लेकर शानदार घर तक के मालिक है तिलक वर्मा, ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई