एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एक बार फिर अपने दबदबे को साबित किया. इस जीत में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की गेंदबाजी का विशेष योगदान रहा. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उन्हें पावरप्ले और डेथ ओवर्स में महत्वपूर्ण गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. चक्रवर्ती ने छह मैचों में सात विकेट लेकर अपने इस भरोसे को सही साबित किया.
मिस्ट्री स्पिन का कमाल
वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप 2025 में कुल छह मैचों में सात विकेट अपने नाम किए. उनका औसत 20.42 और बेस्ट आंकड़ा 2/29 रहा. BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में चक्रवर्ती ने कहा टीम इंडिया के लिए यह भूमिका निभाकर बहुत खुशी हो रही है. जब गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव ने मुझे यह जिम्मेदारी दी, तो उन्होंने कहा कि यह कठिन भूमिका होगी, पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में गेंदबाजी करनी होगी.
IND vs PAK मैच में शानदार मध्यक्रम
फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से हराया. तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. उनके साथ संजू सैमसन ने 21 गेंदों में 24 रन जोड़कर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. सैमसन ने वीडियो में कहा मैंने खुद को स्थिर रखा और तिलक के साथ सही साझेदारी बनाने की कोशिश की. दाएं-बाएं हाथ की जोड़ी ने हमारे लिए खेल आसान किया. भारत की मध्यक्रम की यह मजबूती टीम के जीत के लिए निर्णायक साबित हुई.
स्पिनरों का कहर
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया. साहिदजादा फरहान ने 57 रन और फखर जमान 46 ने रन की शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन भारत के स्पिनरों ने मध्य ओवर्स में जादू दिखाया. कुलदीप यादव ने 30 रन देकर 4 विकेट निकाले और वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट 30 रन देकर हासिल हुए. इससे पाकिस्तान का स्कोर 113/1 से गिरकर 146 रन पर ऑल आउट हो गया.
तिलक और शिवम की साझेदारी
भारत का रन-चेज शुरुआती ओवरों में मुश्किल में था 20 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन तिलक वर्मा की नाबाद 69 रन की पारी और शिवम दूबे की महत्वपूर्ण 33 रनों ने मिलकर विपक्षी गेंदबाजों को जमकर चुनौती दी. दोनों ने 57 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को खेल में वापस लाया, वहीं दूबे ने 22 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम की पकड़ मजबूत की.
रिंकू ने दिलाई जीत
अंत में रिंकू सिंह जो की अपना पहला एशिया कप मैच में खेल रहे थे. उन्होंने इपनी पहली ही गेंद पर विजयी रन लगाकर भारत को दूसरा टी20 एशिया कप और कुल मिलाकर नौवां एशिया कप खिताब दिलाया. तिलक वर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस शानदार जीत ने भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में भारत को एक और यादगार पल दिया.
ये भी पढ़ें-
भारत-पाक मैच पर विवाद का साया, क्या हरमनप्रीत कौर मिलाएंगी पाकिस्तनी टीम से हाथ, जानें क्या है ICC का नियम
Women World Cup 2025: कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला, जानें पूरी डिटेल