भारत-पाक मैच पर विवाद का साया, क्या हरमनप्रीत कौर मिलाएंगी पाकिस्तनी टीम से हाथ, जानें क्या है ICC का नियम?
Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को कोलंबो में भारत और पाकिस्तान (INDIA vs PAKISTAN) आमने-सामने होंगे. हाल ही में हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने और ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. अब सवाल उठ रहा है कि क्या हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय महिला टीम भी ऐसा ही करेगी या ICC प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हाथ मिलाएगी? इस पर क्रिकेट जगत में बहस तेज हो गई है.
BCCI का रुख
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार BCCI इस संभावना पर विचार कर रही है कि महिला टीम पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से बच सकती है. हालांकि, बोर्ड के एक अधिकारी ने साफ किया है कि चूंकि यह ICC टूर्नामेंट है, इसलिए टीम को प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा. इस बयान के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि भारतीय टीम कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगी, जिससे ICC नियमों का उल्लंघन हो.
5 अक्टूबर पर सबकी निगाहें
भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज मुकाबला माना जाता है. इस बार निगाहें खासतौर पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना पर होंगी. एशिया कप फाइनल में भारतीय पुरुष टीम द्वारा हाथ न मिलाने के बाद ट्रॉफी विवाद खड़ा हुआ था, जिसमें PCB और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को ट्रॉफी देने से इनकार कर दिया था. अब यही अंदेशा महिला वर्ल्ड कप के मैच में भी जताया जा रहा है.
क्या है ICC का नियम?
क्रिकेट में ऐसा कोई स्पष्ट नियम नहीं है कि खिलाड़ी को विरोधी टीम से हाथ मिलाना अनिवार्य है. लेकिन खेल भावना और परंपरा के लिहाज से यह लगभग हर मैच का हिस्सा माना जाता है. पहलगाम हमले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था, लेकिन वह एशिया कप का टूर्नामेंट था. जो ACC करवाता है. अब जबकि मामला आईसीसी वर्ल्ड कप का है, तो संभावना यही है कि प्रोटोकॉल के तहत भारतीय टीम को हाथ मिलाना पड़ेगा. लेकिन इसको लेकर कोई नियम नहीं है. खुद हरमनप्रीत कौर ने कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था हम सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. बाकी चीजों पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है और हम ड्रेसिंग रूम में इन बातों पर चर्चा भी नहीं करते.
दिग्गजों की राय बंटी
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर शोभा पंडित का कहना है कि चाहे हरमनप्रीत हाथ मिलाएं या नहीं, वे उनके फैसले का समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा पाकिस्तान टीम भी इंसान है और वही खेल खेलती है, इसलिए संयम और सम्मान बनाए रखना चाहिए. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान संध्या अग्रवाल का मानना है कि हरमनप्रीत को वही कदम उठाना चाहिए, जो सूर्यकुमार यादव ने उठाया था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इससे खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं आना चाहिए.
कामरान अकमल की नाराजगी
पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल (ARY न्यूज) से कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ क्रिकेट खेलना ही बंद कर देना चाहिए. उन्होंने यह तक कह दिया कि पाक टीम को टूर्नामेंट से वापस बुला लेना चाहिए. यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट हल्कों में नाराजगी को दर्शाता है. वहीं, भारत की तरफ से इस मसले को लेकर अभी तक कोई सीधा आधिकारिक बयान नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-
इस लीग में खेलते नजर आएंगे दिनेश कार्तिक, विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कुसल मेंडिस की जगह ली
Women World Cup 2025: कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला, जानें पूरी डिटेल