EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Women World Cup 2025: कहां और कैसे देखें भारत-श्रीलंका महिला वर्ल्ड कप मुकाबला, जानें पूरी डिटेल


Women World Cup 2025: गुवाहटी में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) का पहला मुकाबला है. इस बार भारत और श्रीलंका संयुक्त रुप से वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम (IND W vs SL W) के बीच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में है. घरेलू दर्शकों के सामने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम का इरादा टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत करने का होगा.

भारत को पहले खिताब का इंतजार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है. इस बार लक्ष्य साफ है कि 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करना है. हाल ही में वार्म-अप मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर अपने आत्मविश्वास को और मजबूत किया है.

श्रीलंका की चुनौती

दूसरी ओर, श्रीलंका महिला टीम ने अपने वार्म-अप मुकाबले में कड़ा संघर्ष किया लेकिन उन्हें इंग्लैंड से 1 रन से हार झेलनी पड़ी. छोटे अंतर से मिली यह हार बताती है कि श्रीलंकाई टीम आसानी से हार मानने वाली नहीं है और भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है.

कहां देखें लाइव मैच

भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज यानी 30 सितंबर को है. यह मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जिओहॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. 

भारत की टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.

श्रीलंका की टीम- चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, ड्यूमी विहांगा, पियूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मडारा, अचिनी कुलसूर्या.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला मैच कब खेला जाएगा?

यह मैच 30 सितंबर 2025 (मंगलवार) को है.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला मैच कहां खेला जाएगा?

यह मुकाबला एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी (बरसापारा) में है.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला मैच टीवी पर कहां देखें?

फैंस यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं.

भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला मैच मोबाइल पर कैसे देखें?

फैंस इस मैच को जियोहॉटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए मुफ्त में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

जीत के साथ पाकिस्तान को… एशिया कप के फाइनल में शानदार पारी खेलने पर तिलक वर्मा ने शेयर किए अपने इमोशन

इस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पत्नी संग मनाई नवरात्री, पोस्ट हुआ वायरल, फैंस बोले-‘जय अम्बे’