EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान ने अपने ही क्रिकेटरों को ठगा, 25 लाख का चेक में किया था गंदा खेल, पूर्व खिलाड़ी का खुलासा वायरल, Video


Pakistan Cricket: पाकिस्तान और उसके एतिहासिक किस्से. केवल 77 साल में ही जितना अपमान इस देश ने झेला है उतना शायद ही किसी और देश के हिस्से आया हो. कोई देश वहां के लोगों से ही बनता है और पाकिस्तान के लोग खुद अच्छे की बजाय बुरे कामों के लिए कुख्यात हैं. कम से कम भारत के लोग तो यह जरूर कह सकते हैं. हां सभी बुरे हैं, ऐसा हम नहीं कह सकते हैं. लेकिन पाकिस्तान की सरकार के बारे में तो यह जरूर कहा जा सकता है. अब सरकार का काम है लोगों के भले के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाना, शहरों की प्लानिंग करना, इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना. अपनी ही जनता को ठगना; ये भला कोई भी सरकार सोच सकती है! लेकिन पाकिस्तान में यह भी होता है और उसने आम की बजाय खास को चुना. पाकिस्तान गवर्नमेंट ने अपने क्रिकेटरों को ही चूना लगा दिया.   

एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड नौवीं इस ट्रॉफी को जीतकर इतिहास रच दिया. इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद भारत को पुरस्कार स्वरूप 2.5 करोड़ रूपये विजेता राशि मिली. वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इससे लगभग 9.5 गुना ज्यादा राशि यानी 21 करोड़ रूपये अपने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को देने की घोषणा कर दी. अब यह तो कोई भी बोर्ड करेगा. लेकिन जैसे ही सूचना बाहर आई. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि 2009 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकार की ओर से दिए गए चेक बाउंस हो गए थे. सोचिए सरकार ही चेक बाउंस हो गया. 

हैरान हुए अजमल- सरकार का चेक कैसे बाउंस हो सकता है

वायरल वीडियो में अजमल ने कहा, “मुझे हैरानी हुई कि सरकार का चेक भी बाउंस हो सकता है. हमें कहा गया कि PCB चेयरमैन इसे संभाल लेंगे, लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया. बोले यह सरकार का वादा था. आखिरकार हमें केवल ICC से ही इनाम की राशि मिली.”  दरअसल 2023 में नादिर अली के पॉडकास्ट में सईद अजमल ने बताया कि 2009 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने हर खिलाड़ी को 25 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम देने का वादा किया था. खिलाड़ी बेहद खुश थे, लेकिन बाद में चेक बाउंस हो गए.

बाद में चेक ही कैंसल कर दिया

इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद हम श्रीलंका दौरे पर गए और वहां हम सीरीज हार गए. फिर जब पाकिस्तान वापस आए तो हमें कहा गया सब कैंसल. हमारे सारे चेक बाउंस हो गए और पैसे भी नहीं मिले. सईद अजमल ने 2009 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए 12 विकेट लिए थे और अपने देश के लिए 1992 के बाद पहला विश्वकप जिताने में कामयाब रहे थे. हालांकि उनका करियर 2015 में खत्म हो गया था, जब ICC ने उनके गेंदबाजी एक्शन पर रोक लगाई थी.

पाकिस्तान की विचित्र गाथा

दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना एशिया कप खिताब लगातार नौवीं बार जीत लिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी केवल उकसावे वाले इशारे और दिखावे में ही रह गए. जबकि टीम इंडिया ने मैच भी जीता और सभी इशारों का करारा जवाब भी दिया. हालांकि भारत की जीती हुई ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी लेकर भाग गए. यह भी अपने आप में विडंबना ही है और दुनिया की विचित्र कथाओं में से एक के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी.  

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup: भारत की जीत पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की आंखें हुईं नम, भर्राए गले से इस खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल के हाथ की टूटी हड्डी, इस सीरीज से हुए बाहर

अश्विन ने भारत की जीत पर हारिस रऊफ को बोला थैंक्यू, जानें किस बात पर दिग्गज ने लिए मजे