Asia Cup: भारत की जीत पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की आंखें हुईं नम, भर्राए गले से इस खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा
Mohammad Amir on India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की हार के बाद विश्लेषण और टीका टिप्पणी का दौर शुरू हो चुका है. भारत के हाथों एशिया कप 2025 फाइनल में मिली हार ने पाकिस्तान को गहरे तक झकझोर दिया. पीसीबी, मैनेजमेंट, खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर शोएब अख्तर की तीखी टिप्पणी, वसीम अकरम का खिलाड़ियों पर तीखा प्रहार के बाद विराट कोहली के फैन पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपना बयान सोशल किया है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी आवाज भर्राई हुई थी और आंखें नम थीं. उन्होंने ईमानदारी से मैच के बाद अपने भाव साझा किए और कहा कि पाकिस्तान ने तो जैसे भारत को जीत गिफ्ट में दे दी.
आमिर की प्रतिक्रिया
भारत के साथ तमाम विवादों के बावजूद विराट कोहली का हमेशा समर्थन करने वाले बाएं हाथ के पेसर आमिर ने कहा कि टी20 क्रिकेट में स्कोरबोर्ड पर रन होना हमेशा दबाव बनाता है, लेकिन पाकिस्तान ने यह बड़ा मौका गंवा दिया. वीडियो की शुरुआत आमिर ने कहा, “यार, हमने प्लेट में रख के दे दिया मैच. ये बहुत बड़ा मौका था, हम जीत सकते थे. इंडिया ने टॉस जीतकर हमें बल्लेबाजी दी, अच्छा था. फाइनल में हमेशा पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “रन स्कोरबोर्ड पर हों, खासकर टी20 में, तो दबाव हमेशा रहता है. इतना अच्छा स्टार्ट, 11-12 ओवर में 113/1, दोनों ओपनर सेट थे. मुझे तो समझ नहीं आया कि हुआ क्या. 146 टी20 में डिफेंड नहीं होता भाई. आजकल तो इतनी पार्टनरशिप से गेम चेंज हो जाता है. हमारे बल्लेबाजों से गलती हुई, आते ही शॉट लगाने की कोशिश की. 10 ओवर के बाद ओस आ रही थी, बैटिंग करना मुश्किल हो रही थी. अक्षर पटेल पर चांस लेने की कोशिश की और सारा गेम खराब हो गया. सारी गेम मोहम्मद हारिस की वजह से की वजह से खराब हुई. अगर 180-190 तक हम पहुंच जाते तो इंडिया के हाथ से गेम कहीं दूर ले जाते.”
आमिर का आंकलन सभी भी लगता है
अगर मैच और पाकिस्तान की बल्लेबाजी पैटर्न को देखा जाए, तो आमिर बिल्कुल सही और सटीक लगते हैं. जब टीम 100/1 पर हो, तो उम्मीद रहती है कि स्कोर 180+ तक पहुंचेगा. लेकिन पाकिस्तान का 113/1 से 146 ऑलआउट हो जाना उनके गेंदबाजों को बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं दे पाया. फरहान साहिबजादा और फखर जमां के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक ही नहीं सका. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के जाल में वे पूरी तरह उलझ गए.
तिलक का शानदार प्रदर्शन
वहीं भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए 20/3 पर संघर्ष कर रहा था. मगर कुछ अहम साझेदारियों और तिलक वर्मा की अंत तक टिककर खेली गई पारी ने टीम इंडिया को जीत तक पहुंचा दिया. यह वही बात साबित करता है जो आमिर ने सही बात कही कि बस एक साझेदारी और ऐसे स्कोर आधुनिक टी20 क्रिकेट में टिकते ही नहीं हैं. 140-150 के स्कोर का दौर अब बीत चुका है. तिलक वर्मा ने 20 रन पर ही 3 विकेट गिरने के बाद दबाव में शानदार खेल दिखाया. उन्होंने संजू सैमसन के साथ पार्टनरशिप की, फिर शिवम दुबे के साथ साझेदारी की. सिंगल डबल लिए ज्यादा जल्दबाजी नहीं दिखाई. तिलक ने 69 रन की पारी की बदौलत 19.4 ओवर में भारत को 5 विकेट के नुकसान पर 150 तक पहुंचाया और भारत को एशिया कप का 9वीं बार चैंपियन बना दिया.
ये भी पढ़ें:-
अश्विन ने भारत की जीत पर हारिस रऊफ को बोला थैंक्यू, जानें किस बात पर दिग्गज ने लिए मजे
इस दिन फिर होने वाली है IND vs PAK भिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह महामुकाबला
इरफान पठान ने चुने एशिया कप 2025 में भारत के टॉप 5 खिलाड़ी, अभिषेक-कुलदीप के साथ इनको दी जगह