Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया. 9 सितंबर से शुरू हुए इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबदबा बनाए रखा. भारत 20 दिन तक चले एशिया कप में अपराजेय रहा. उसने अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को तीन बार करारी शिक्सत दी, यूएई और ओमान को ग्रुप स्टेज में और बांग्लादेश और श्रीलंका को सुपर 4 स्टेज में हराया. पूरी भारतीय टीम एक फोर्स की तरह खेली, जिसका सामना करना विरोधी टीमों के लिए आसान नहीं रहा. एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद इरफान पठान ने टूर्नामेंट में ‘मेन इन ब्लू’ के शीर्ष पाँच प्रदर्शनकर्ताओं के नाम बताए, जिनमें सबसे ऊपर दो युवा बल्लेबाजों को जगह मिली.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान ने नंबर पाँच पर रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चुना. चक्रवर्ती ने छह मैचों में 20.42 की औसत से सात विकेट लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/29 रहा. इरफान ने कहा, वरुण की सबसे बड़ी ताकत उनकी कमबैक करने की क्षमता है. फाइनल में जब एक बड़ी साझेदारी हो रही थी, तब वरुण ने साहिबजादा फर्हान को आउट कर गेम पलट दिया. उनका 6.50 का इकॉनमी रेट बताता है कि वे कठिन ओवर डालते हैं और अहम मौके पर विकेट लेकर साझेदारी तोड़ते हैं.
ऑलराउंडर शिवम दुबे- नंबर 4
नंबर चार पर इरफान की पसंद बने ऑलराउंडर शिवम दुबे. उन्होंने पाँच मैचों में 20.20 की औसत से पाँच विकेट लिए और फाइनल में 22 गेंदों में 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में दुबे ने नई गेंद से भी गेंदबाजी की और पाकिस्तान इसका फायदा नहीं उठा सका. बल्लेबाजी में उन्होंने हारिस रऊफ के खिलाफ डेथ ओवर्स में चौके-छक्के जड़े और टीम को मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया.

कुलदीप यादव- नंबर 3
इरफान ने तीसरे स्थान पर कुलदीप यादव को रखा, जो टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज बने. उन्होंने 9.29 की औसत से 17 विकेट झटके, जिसमें दो बार चार-चार विकेट शामिल रहे. फाइनल में उनके 4/30 के स्पेल ने पाकिस्तान को 113/1 से 146 ऑलआउट तक पहुँचा दिया. इरफान ने कहा, “इस वक्त भारत के पास कुलदीप से बड़ा कोई मैच विनर स्पिनर नहीं है. उनकी गेंदबाजी पाकिस्तान के बल्लेबाजों के लिए हमेशा रहस्यमयी रहती है.”
तिलक वर्मा- नंबर 2
इरफान ने दूसरे नंबर पर तिलक वर्मा को स्थान दिया. फाइनल मैच के हीरो रहे वर्मा ने छह पारियों में 35.5 की औसत और 131.48 की स्ट्राइक रेट से 213 रन बनाए. फाइनल में उनकी नाबाद 69 रन की पारी ने भारत की जीत सुनिश्चित की. इरफान ने कहा कि यह पारी कल्ट नॉक कहलाएगी. उन्होंने दबाव में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और अपनी तकनीक दिखाई. इरफान ने तुलना करते हुए कहा, “यह पारी विराट कोहली जैसी थी.”
नंबर 1- अभिषेक शर्मा
इरफान ने नंबर 1 पर अभिषेक शर्मा को रखा. ओपनर अभिषेक शर्मा टूर्नामेंट के सबसे बड़े रन-स्कोरर बने. उन्होंने छह पारियों में 314 रन बनाए, 44 से अधिक की औसत और 200 की स्ट्राइक रेट के साथ. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक, 32 चौके और 19 छक्के निकले. इरफान ने कहा, “अभिषेक ने रोहित शर्मा के तेज शुरुआत के टेम्पलेट को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. वह टीम इंडिया के अब तक के सबसे खतरनाक टी20 ओपनर हैं और लंबे समय तक हावी रहने वाले खिलाड़ी साबित होंगे.”
ये भी पढ़ें:-
नेपाल ने किया वेस्टइंडीज का बंटाधार, टी20I सीरीज हराकर रच दिया इतिहास, इस कप्तान के कारनामे से विश्व क्रिकेट हैरान
कभी भारत के खिलाफ एक हाथ से की थी बैटिंग, अब Ashes से पहले इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
Womens World Cup: इन 8 बैटर्स के बल्ले से बरसेंगे रन, 2025 में शानदार रहा है रिकॉर्ड, ये इंडियन नंबर 1