EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इंतजार करवाना बिल्कुल… रवि शास्त्री ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के ड्रामें पर दिया बड़ा बयान, 19 सेकंड के वीडियो ने खोली पोल


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपना नौवां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में तिलक वर्मा (Tilak Varma) के नाबाद 69 रन और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की चार विकेट वाली शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने मुश्किल हालात में जीत दर्ज की. हालांकि, मैच के बाद हुए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन (Post-Match Presentation) में 45 मिनट तक देरी और आयोजकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने सबको हैरान कर दिया. जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा बयान भी दिया है.

प्रेजेंटेशन में 45 मिनट की देरी

मैच के बाद होने वाले विजेता सम्मान समारोह में 45 मिनट की देरी ने सबको हैरान कर दिया. भारतीय टीम ने ACC के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और पाकिस्तान सरकार के इंटरियर मिनिस्टर भी हैं, इस दौरान स्टेज पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई पुरस्कार नहीं दिए. सिर्फ फोटो-ऑप के लिए उन्होंने पाकिस्तान कप्तान सलमानअली आगा के साथ मौजूदगी दर्ज कराई और इसके तुरंत बाद स्टेडियम छोड़ दिया.

रवि शास्त्री का गुस्सा

पूर्व भारतीय कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव चर्चा में उन्होंने कहा खिलाड़ियों को ट्रॉफी लेने और सम्मान समारोह के लिए 45 मिनट तक इंतजार करवाना बिल्कुल गलत है. खेल के बाद तुरंत जश्न मनाना चाहिए. यह स्थिति बिल्कुल बेवजह की है. शास्त्री ने यह भी कहा कि खेल फाइनल के लायक था और इतने समय तक खिलाड़ियों को अनिश्चितता में रखा जाना अस्वीकार्य है.

फाइनल का रोमांचक मुकाबला

भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था. शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 20 रन के अंदर 3 विकेट गवां दिए. लेकिन तिलक वर्मा ने दबाव के समय शानदार नाबाद 69 रन की पारी खेली और भारत को जीत दिलाई. उनके साथ संजू सैमसन ने 24 रन और शिवम दुबे ने 33 रन बनाकर टीम को संभाला. आखिरी रन रिंकू सिंह ने पहले से आए, उन्होंने 20 वें ओवर की चौथी बॉल पर विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई.

पाकिस्तान का फ्लॉप शो

पाकिस्तान की टीम को एक शानदार शुरुआत मिली टीम का पहला विकेट 84 रन पर गिरा. लेकिन इसके बाद टीम ने एक बार फिर अपना फ्लॉप शो दिखाया. टीम का स्कोर 113 रन एक विकेट के नुकसान पर था यहां पाक टीम को लगा दूसरा झटका लेकिन इसके बाद मात्र 33 रन के अंतर 9 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और टीम 146 रन पर ही सिमट गई. कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार अहम विकेट लिए. उन्होंने साईम आयूब, सलमान अली आगा, शाहीन आफरीदी और फहीम अशरफ को आउट किया. इस प्रदर्शन ने भारत को मैच में पलटवार करने का मौका दिया.

भारत की शानदार जीत

तिलक वर्मा, संजू सैमसन और शिवम दुबे के योगदान ने भारत को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला. वहीं कुलदीप यादव की गेंदबाजी भी मैच का निर्णायक पहलू रही. इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप में सबसे ज्यादा नौ खिताब जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम का यह प्रदर्शन आगामी टूर्नामेंट्स में भी उत्साह और उम्मीद जगाता है.

ये भी पढ़ें-

दुर्भाग्य से यह टीम की… शोएब अख्तर ने टीम मैनेजमेंट को लताड़ा, पाकिस्तान की हार पर हुए मायूस

फाइनल में फजीहत के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा का नया ड्रामा, इस तरह भारत पर मड़ा आरोप