EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Gautam Gambhir: एशिया कप 2025 जीतकर गौतम गंभीर ने रचा इतिहास, ऐसी उपलब्धि वाले बने दुनिया के पहले क्रिकेटर


Asia Cup 2025 Gautam Gambhir record: भारत ने 2025 का एशिया कप जीतकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया का अब तक हुए 17 एशिया कप टूर्नामेंट में यह 9वां महाद्वीपीय खिताब है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना अजेय पराक्रम बनाए रखा और हर टीम को करारी शिकस्त दी. मेन इन ब्लू का पाकिस्तान पर विशेष प्यार बरसा. उन्होंने अपने इस चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी को तीन बार हराया. इस टीम की लीड कमान जहां सूर्यकुमार यादव के हाथों में थी, तो छड़ी यानी टीम के कोच गौतम गंभीर ने पकड़ी थी. वैसे मैदान पर रिकॉर्ड तो खेलने वाले बनाते हैं, लेकिन मैदान के बाहर बैठे-बैठे गंभीर ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया.  

फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. रविवार, 28 सितंबर को गौतम गंभीर पहले ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने एशिया कप और आईसीसी ट्रॉफी दोनों को खिलाड़ी और मुख्य कोच के रूप में जीता. खिलाड़ी के तौर पर गंभीर 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2010 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. वहीं मुख्य कोच के रूप में उन्होंने मार्च 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 28 सितंबर को एशिया कप का खिताब भारत को दिलाया.

गंभीर द्वारा जीते गए आईसीसी और एशिया कप खिताब

टी20 वर्ल्ड कप 2007: खिलाड़ी के रूप में

एशिया कप 2010: खिलाड़ी के रूप में

वनडे वर्ल्ड कप 2011: खिलाड़ी के रूप में

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मुख्य कोच के रूप में

एशिया कप 2025: मुख्य कोच के रूप में

रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ी के रूप में एक आईसीसी ट्रॉफी और दो बार एशिया कप जीता था. वहीं कोच रहते हुए उन्होंने 2018 में एशिया कप जिताया था. लेकिन वे मुख्य कोच के तौर पर कभी कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाए. वहीं गंभीर ने दो आईसीसी ट्रॉफी और एक एशिया कप खिलाड़ी के तौर पर, और एक-एक आईसीसी ट्रॉफी और एशिया कप कोच के तौर पर जीतने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं. 

गंभीर ने पार पाईं मुश्किलें

गंभीर को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. तब से उन्होंने मल्टी नेशन टूर्नामेंटों में कोच के रूप में अब तक सभी मैच जीते हैं. हालांकि उनकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ भयावह घरेलू सीरीज  के रूप में आई और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी हालत खराब हुई. लेकिन उसके बाद से उन्होंंने टीम इंडिया का परचम बुलंद रखा है. इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में हराया. चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म की और अब एशिया कप 2025 में सभी सात मैच जीतकर खिताब जीता. 

ये भी पढ़ें:-

God’s Plan! रिंकू और तिलक ने जो सोचा-लिखा एकदम वही हुआ, एशिया कप का ये जादू क्या देखा आपने, Video

दुबई में घंटे भर का ड्रामा, कैसे भारत की जीती हुई एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग गए मोहसिन नकवी, जानें पूरी डिटेल

आप पहले कप्तान हैं जिसने ये किया, पाकिस्तानी जर्नलिस्ट के आरोप जैसे सवाल पर कैप्टन सूर्यकुमार का करारा जवाब