EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Asia Cup: 17-0, 2023 के बाद से कभी T20I में नहीं हारी है टीम इंडिया, देखें पूरा रिकॉर्ड



Asia Cup: 2023 की शुरुआत से अब तक बहु-राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंटों में भारत का रिकॉर्ड 17-0 है, जिसमें 18 मैच खेले गए हैं. भारत का एक मैच ड्रॉ रहा था, मतलब अब तक एक में भी टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है. भारत ने 2023 में चीन में हुए एशियाई खेलों में जीत हासिल की, जहां फाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया था और उन्हें पिछले परफॉर्म के आधार पर जीत मिली. वे पिछले साल कैरिबियन और अमेरिका में अपराजित रहते हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बने और एशिया कप 2025 में उनका रिकॉर्ड बेदाग रहा, जिसमें एक जीत सुपर ओवर में मिली. Asia Cup 17-0 Team India has never lost in T20I since 2023 see full record

फाइनल में पाक के खिलाफ भारत का जीत-हार का रिकॉर्ड

फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पिछली जीतें 1985 में मेलबर्न में बेन्सन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज, 1998 में ढाका में इंडिपेंडेंस कप (उन्होंने बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल 2-1 से जीता) और 2007 में जोहान्सबर्ग में हुए विश्व टी20 में दर्ज की गई थीं. रविवार को भारत का नौवां एशिया कप खिताब था (सात वनडे और दो टी20I), किसी भी टीम द्वारा जीता गया सबसे ज्यादा खिताब है, और पिछले पांच संस्करणों में टीम इंडिया का चौथा खिताब है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सफलता दर 81.25 फीसदी है , जिसमें सुपर ओवर के नतीजे भी शामिल हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा है भारत का रिकॉर्ड

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 9-0 है. यह किसी टीम द्वारा किसी खास प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत है, जहां उनका रनों का पीछा करते हुए 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है. इससे पहले सबसे ज्यदा जीत मलेशिया ने थाईलैंड के खिलाफ दर्ज किए थे, जबकि एक पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए थे, जो 7-0 है.

पाकिस्तान ताश के पत्तों की तरह ढह गया

33 रनों पर 9 विकेट गंवाने वाली पकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल में 13वें ओवर में 113/1 से 146 रन पर आते-आते पूरी तरह बिखर गई. इससे पहले केवल दो बार ही पूर्ण सदस्य टीम एक विकेट पर 100+ रन बनाने के बाद ऐसे ढेर हुई है. दोनों ही मौकों पर श्रीलंका के नाम यह रिकॉर्ड है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने अपने सलामी बल्लेबाजों के अलावा कुल मिलाकर केवल 36 रन बनाए, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में उनका सबसे कम स्कोर है. इससे पहले उनका सबसे कम स्कोर 2021 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 रन था.

ये भी पढ़ें…

वरुण चक्रवर्ती ने चाय का CUP दिखाकर पाकिस्तानियों के लिए मजे, पोस्ट देख इंडियन फैंस की छूटी हंसी

कभी भारत के खिलाफ एक हाथ से की थी बैटिंग, अब Ashes से पहले इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास