Chris Woakes: इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि वह काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. 36 वर्षीय वोक्स ने 2011 में अपने डेब्यू के बाद से 217 मैचों में इंग्लैंड की ओर से खेला है. उन्होंने लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन विकेट लिए थे, जिससे इंग्लैंड को 2019 आईसीसी पुरुष विश्व कप जीतने में मदद मिली थी. वह इंग्लैंड की 2022 विश्व कप जीत का भी हिस्सा थे, जिसमें इस टीम ने मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीता था. वोक्स ने एक्स पर शेयर किए गए एक बयान में कहा, ‘वह क्षण आ गया है और मैंने फैसला किया है कि मेरे लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है.’ English all-rounder Chris Woakes retires from international cricket ahead of Ashes Trophy
वोक्स ने लिखा लंबा-चौड़ा रिटायरमेंट लेटर
वोक्स ने अपने स्टेटमेंट में आगे कहा, ‘इंग्लैंड के लिए खेलना एक ऐसी चीज थी जिसका मैं बचपन से ही सपना देखता रहा हूं और मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैंने उन सपनों को जीया. पिछले 15 सालों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, थ्री लायंस पहनना और टीम के साथियों के साथ मैदान शेयर करना, जिनमें से कई मेरे आजीवन दोस्त बन गए हैं, ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं बहुत गर्व के साथ याद करता हूं. 2011 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करना कल की ही बात लगती है, लेकिन जब आप मजे कर रहे होते हैं तो समय उड़ जाता है. दो विश्व कप जीतना और कुछ शानदार एशेज सीरीज का हिस्सा बनना, ऐसा कुछ है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था. अपने साथियों के साथ बिताए वो पल और जश्न हमेशा मेरे साथ रहेंगे.’
अपने परिवार को क्रेडिट देते हुए वोक्स ने लिखा, ‘मेरे मम्मी-पापा, मेरी पत्नी एमी और हमारी बेटियों लैला और एवी, इतने सालों तक आपके अटूट प्यार, समर्थन और त्याग के लिए शुक्रिया. आपके बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. प्रशंसकों के लिए… मेरे कोच, टीम के साथी और पर्दे के पीछे के सभी लोग मार्गदर्शन और दोस्ती मेरे लिए बहुत मायने रखती है. इंग्लैंड और वार्विकशायर दोनों ने मुझे अपने देश के लिए खेलने में मदद की.’ उन्होंने कहा, ‘मैं काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखने और निकट भविष्य में अधिक फ्रेंचाइजी अवसरों की तलाश करने के लिए उत्सुक हूं.’
192 टेस्ट और 173 वनडे विकेट के साथ विदाई
टेस्ट क्रिकेट में, उन्होंने 62 मैच खेले, जिसमें 192 विकेट लिए, जिसमें पांच बार पारी में पांच विकेट लेना भी शामिल है, और 2018 में लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ टेस्ट शतक भी बनाया. एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 122 मैचों में 173 विकेट लिए हैं, और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 31 विकेट लिए हैं. ईसीबी के अध्यक्ष रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा, ‘इस गर्मी में टेस्ट मैच जीतने के लिए क्रिस का हाथ में स्लिंग बांधकर बल्लेबाजी करने की तस्वीरें दर्शाती हैं कि वह अपने देश के लिए खेलने और सर्वश्रेष्ठ टीम-साथी बनने के बारे में कितना चिंतित थे.’
थॉम्पसन ने कहा, ‘वह मैदान के बाहर एक सज्जन व्यक्ति रहे हैं, जिनके पास मैदान पर जीत हासिल करने का कौशल और दृढ़ संकल्प है और वे नियमित रूप से बल्ले और गेंद दोनों से सबसे बड़े मंच पर अपनी क्षमता का परिचय देते हैं. 2019 विश्व कप में नई गेंद से शानदार प्रदर्शन और 2022 में टी20 विश्व कप जीतने से लेकर 2023 पुरुष एशेज में सीरीज बदलने वाले उनके प्रभाव तक, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का सम्मान मिला, उनकी कई खास यादें हैं. हम क्रिस जैसे खिलाड़ियों के इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए आभारी हैं. मैं पिछले 14 वर्षों से इंग्लैंड की जर्सी में उनके द्वारा किए गए हर काम के लिए उन्हें धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं.’
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025 कौन हैं टॉप 5 बल्लेबाज जिसके बल्लों से हुई रनों की बरसात और गेंदबाज जिन्होंने विकेट चटकाए, देखें लिस्ट
IND vs PAK फाइनल में जीत के बाद सूर्यकुमार ने दिलाई रोहित शर्मा की याद, 23 सेकंड के वीडियो ने जीता फैंस का दिल