DUSU Ex President Threatened: दिल्ली विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को कथित तौर पर कुख्यात रोहित (रवि) गोदारा गैंग ने धमकी दी है. गैंग ने उनसे 5 करोड़ की रंगदारी भी मांगी है और धमकी दी है कि रकम नहीं देने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा। रौनक खत्री ने दावा किया है कि उन्हें एक विदेशी नंबर से कॉल आया और व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर रंगदारी मांगते हुए धमकाया गया.
रौनक खत्री मतलब ‘DU के मटका मैन’
बता दें कि रौनक खत्री को दिल्ली यूनिवर्सिटी का ‘मटका मैन’ कहा जाता है. कांग्रेस की स्टूडेंट यूनिट नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्य रौनक साल 2024-2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के अध्यक्ष रहे. पूर्व अध्यक्ष के रूप में अभी भी वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उनका कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा. वहीं 1949 में गठित हुए दुनिया के सबसे बड़ा छात्र संगठन डूसू के अध्यक्ष रहे रौनक छात्र कल्याण की राजनीति करते हैं.
2024 में जॉइन किया था छात्र संगठन
दिल्ली के नरेला इलाके में जन्मे 6 फीट 1 इंच लंबे रौनक ने अगस्त 2024 में NSUI जॉइन की थी और सितंबर 2024 में छात्र संघ चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने. उन्हें 20207 वोट मिले थे और उन्होंने ABVP के उम्मीदवार को 1300 वोटों से हराया था। NSUI ने 7 साल बाद DUSU को हराकर दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में वापसी की थी. पौने 2 लाख छात्रों ने मतदान किया था. कैंपस में पानी के मटके लगवाकार पानी की समस्या हल करवाने के लिए रौनक को ‘मटका मैन’ नाम दिया गया था.