भारत के ये पांच पांडव करेंगे पाकिस्तान का हाल बेहाल, एक दौड़ा-दौड़ाकर मारने में माहिर तो दूसरा डंडा उखाड़ने में
Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का महामुकाबला अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं. भारत का पलड़ा इस मैच में भारी लग रहा है, क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट में हुए दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है. लेकिन जब बात फाइनल की आती है, तो कुछ भी हो सकता है. कोई भी खिलाड़ी आश्चर्यजनक रूप से मैच का रुख पलटने की ताकत रखता है. भारत की ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह तक ऐसे नाम हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. आइए जानते हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो पाकिस्तान की चुनौती को ध्वस्त कर सकते हैं. (5 Indian Players who can make Impact in IND vs PAK Final)
अभिषेक शर्मा- भारत का उभरता सितारा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इस एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने 6 मैचों में अब तक तिहरा शतक यानी 309 रन पूरे कर लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने दो मैचों में शानदार पारी खेली है और हर बार अपने आक्रामक शॉट्स से दबदबा बनाया है. सुपर 4 मैच में तो शाहीन की पहली ही गेंद पर छक्के से शुरुआत की थी. फाइनल जैसे बड़े मंच पर उनसे एक और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वह भारत के सबसे बड़े मैच-विनर साबित हो सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव- कप्तान का बल्ला कर सकता है वार
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इस टूर्नामेंट में पूरी तरह खामोश रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक पारी में उन्होंने 47 रन जड़े थे. लेकिन फाइनल जैसी बड़ी जंग के लिए वह पूरी तरह तैयार होंगे. मिस्टर 360 को पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने अपना स्टाइल और निडर बल्लेबाजी दिखानी होगी. अगर उन्होंने लय पकड़ ली तो वह अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं और भारत को जीत दिला सकते हैं.
हार्दिक पांड्या- तीनों विभाग में दमदार
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में प्रभाव छोड़ते हैं. निचले क्रम में आकर वह धूम धड़ाका करते हुए तेजी से रन बनाते हैं, वहीं गेंदबाजी में अहम विकेट भी निकालते हैं, कभी-कभी ओपनिंग बॉलिंग भी कर देते हैं. इसके अलावा उनकी फील्डिंग भी टीम को ऊर्जा देती है. सुपर-4 के आखिरी मैच में उन्हें जरूर क्रैंप आया था, लेकिन वह पूरी फिटनेस के साथ मैदान पर उतरते हैं तो फाइनल में भारत के लिए सबसे बड़े एक्स-फैक्टर हो सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह- गेंदबाजी का तूफान
भारत के पेस अटैक की रीढ़ जसप्रीत बुमराह फाइनल में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे. सुपर-4 के मैच में भले ही पाक बल्लेबाजों ने उन पर रन बनाए थे, भले ही उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 7.33 की इकॉनमी से 4 मैचों में 5 विकेट लिए हों, लेकिन सबको पता है कि बुमराह बड़ी वापसी करने में माहिर हैं. दुबई की पिच वैसे भी तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ ऑफर नहीं करती, लेकिन बुमराह अपनी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ से किसी भी बल्लेबाज को असहज कर सकते हैं. फाइनल में उनकी घातक गेंदबाजी का बवंडर देखने को मिल सकता है.
कुलदीप यादव- फिरकी से दिखा सकते हैं करिश्मा
इस एशिया कप में भी 5 मैचों में 12 शिकार करके कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं. कलाई के स्पिनर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. पाक बल्लेबाज अक्सर उनकी गेंदों को पढ़ नहीं पाते. दोनों मैचों में वे काफी किफायती भी रहे हैं. फाइनल में उनकी गेंदबाजी भारत की जीत की कुंजी साबित हो सकती है. अगर कुलदीप ने शुरुआती विकेट निकाल लिए तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी ढह सकती है.
भारत और पाकिस्तान का यह मैच दुबई के इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा. रात 8 बजे से शुरू होने वाला यह मुकाबला आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स और ऑनलाइन आनंद लेने के लिए सोनी लिव एप या वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. वहीं अगर आप इसे मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण मुफ्त में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
फाइनल में पाकिस्तान अंडरडॉग, बोले पूर्व पाक कप्तान, IND vs PAK राइवलरी पर कहा- जब तक जंग है यह जारी रहेगी
संजू सैमसन बनेंगे 12वें बल्लेबाज! IND vs PAK मैच में निशाने पर होंगे पंत और धोनी के ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भूल जाएं कि वह कप्तान हैं बस… IND vs PAK महामुकाबले से पहले कप्तान को मिली बिंदास सलाह