दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल, हाईकोर्ट, पुलिस स्टेशन, सचिवालय के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हर बार की तरह इस बार भी मेल पर धमकी मिली है।
आंतकवादी 111 समूह का बताया नेता
धमकी की मेल भेजने वाले ने खुद को आंतवादी समूह का नेता बताया है। मेल में लिखा कि स्कूलों और हवाई अड्डों के प्रशासन के लिए मैं आतंकवादी समूह का नेता हूं, जिसे आतंकवादी 111 भी कहा जाता है। कहा कि स्वर्ग और पृथ्वी के पार, इस शापित दुनिया में जहां कभी भी कुछ भी योजना के अनुसार नहीं होता। मैं अकेला अछूत हूं, मैं खुद को अपनी सीमा तक नहीं धकेल सकता। क्योंकि मैं असीम हूं, मैं बुराई की संतान हूं, मैं घृणा का अर्थ हूं। मेल में लिखा कि आपकी इमारतों के चारों ओर बम रखे गए हैं, आपके पास प्रतिक्रिया करने या रक्तपात का सामना करने के लिए 24 घंटे हैं।