Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, दिनेश कार्तिक से लेकर मिताली राज तक शामिल
 
ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के लिए अपने आधिकारिक कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है. इस बार खास बात यह है कि पैनल में महिला खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है. कई दिग्गज महिला क्रिकेटर और अनुभवी ब्रॉडकास्टर्स अपनी आवाज की गुंज से दर्शकों के बीच समांं बांधेंगे. भारत की दो पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) और अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) भी इस पैनल का हिस्सा होंगी. पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) जैसे बड़े नाम इस कमेंटी करते सुनाई देंगे. इनके साथ मेल जोन्स, ईसा गुहा, स्टेसी-एन किंग और जूलिया प्राइस जैसे अनुभवी महिला खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगी.
स्टार क्रिकेटरों और ब्रॉडकास्टर्स का संगम
कमेंट्री पैनल में दुनिया भर से कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच, वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट, भारत के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक, न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी केटी मार्टिन और दिग्गज कमेंटेटर इयान बिशप भी टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा इंग्लैंड की नताशा फैरेंट, जिम्बाब्वे के म्पुमेलो म्बांगवा और श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड भी अपनी शैली से टूर्नामेंट को खास बनाएंगे. अनुभवी आवाजों में नताली जर्मनोस, एलन विल्किंस और कास नायडू शामिल हैं, वहीं रौनक कपूर और जतिन सप्रू जैसे चेहरे भी पैनल में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं.
मिताली राज का खास संदेश
भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने कहा कि वर्ल्ड कप 2025 केवल क्रिकेट का महोत्सव नहीं है, बल्कि यह नई उम्र की लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने इसे भारत और श्रीलंका में आयोजित होते देखना संतोषजनक बताया और कहा कि अब वह कमेंट्री बॉक्स से अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हैं. वहीं, पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर वर्ल्ड कप नया मुकाम हासिल करता है. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट हमेशा एक ऐतिहासिक अवसर होता है, जो दुनिया की बेस्ट प्रतिभाओं को एक साथ मुकाबला करने का मंच देता है. सना मीर के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट में जिस तरह से विकास हुआ है, यह वर्ल्ड कप उसे और ऊंचाइयों पर ले जाएगा.
महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच
कमेंट्री पैनल में शामिल ईसा गुहा ने वर्ल्ड कप को महिला क्रिकेट का सबसे बड़ा मंच बताया. उनके अनुसार, यह टूर्नामेंट न सिर्फ खिलाड़ियों के हुनर को सामने लाता है, बल्कि उनकी हिम्मत और संघर्ष की कहानी भी बयां करता है. वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि हर वर्ल्ड कप सिर्फ क्रिकेट का टूर्नामेंट नहीं होता, बल्कि यह प्रतिद्वंद्विता और खिलाड़ियों की यात्रा की कहानी भी रचता है. ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 निश्चित रूप से महिला क्रिकेट को नई दिशा देगा. शानदार मुकाबलों, विश्वस्तरीय खिलाड़ियों और अब बेहतरीन कमेंट्री टीम के साथ यह टूर्नामेंट खेलप्रेमियों के लिए शानदार अनुभव बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
संजू सैमसन बनेंगे 12वें बल्लेबाज! IND vs PAK मैच में निशाने पर होंगे पंत और धोनी के ये रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भूल जाएं कि वह कप्तान हैं बस… IND vs PAK महामुकाबले से पहले कप्तान को मिली बिंदास सलाह
आप 20 साल पीछे जाएँ तो… ‘नो हैंडशेक विवाद’ पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने तोड़ी चुप्पी
 
						 
			