EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली में 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार, आगरा में बैठा था छिपकर


Swami Chaitanyananda Arrest: दिल्ली के वसंत कुंज में बने आश्रम में 17 छात्राओं से छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और शोषण का आरोपी बाबा स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार हो गया है. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने आगरा से दबोचा. छात्राओं की शिकायत और FIR दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था, लेकिन उसकी लोकेशन आगरा में मिल रही थी. इसलिए पुलिस ने आगरा में सर्च ऑपरेशन चलाया और इस दौरान आरोपी का सुराग मिल गया. आरोपी का मेडिकल करा लिया गया है और अब उसे पूछताछ चल रही है.

—विज्ञापन—