Kapil Dev, MS Dhoni and Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट के लीजेंड्स अक्सर अपने सीनियर्स के सम्मान में पूरी तरह पगे नजर आते हैं. सर या भैया बोलना तो आज के खिलाड़ियों के मुंह से अक्सर सुनने को मिलता ही रहता है. लेकिन सीनियर अपने जूनियर का सम्मान करने लगे तो यह सोने पर सुहागा ही हो जाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में तीनों दिग्गजों के बीच गहरी विनम्रता और आपसी सम्मान का अद्भुत पल दिखाई दे रहा है. लेकिन खास बात है कि यहां धोनी और कपिल देव रोहित शर्मा से किसी रिबन काटने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं.
कोलकाता में एक कार्यक्रम में कपिल देव, धोनी और रोहित शर्मा रिबन काटने के लिए मंच पर पहुंचे. कपिल देव सबसे आगे थे, उनके पीछे धोनी और सबसे पीछे नीले ब्लेजर में नजर आ रहे हैं रोहित शर्मा. दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से तीन पीढ़ियों के भारतीय क्रिकेट महान खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल देव बार-बार रोहित शर्मा से आग्रह करते हैं कि वह आगे बढ़कर रिबन काटें. धोनी ने भी रोहित को प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा, लेकिन रोहित बार-बार मुस्कुराते हुए मना कर देते हैं. धोनी इस पूरे पल को देखकर मुस्कुराते रहे. एक समय पर कपिल देव ने रोहित को हल्के से आगे भी खींचा, लेकिन भारत के वनडे कप्तान ने सिर हिलाते हुए साफ इनकार कर दिया.
आखिरकार, तीनों दिग्गजों ने मिलकर एक साथ रिबन काटा, जिसे देखकर वहां मौजूद दर्शक खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर यह क्लिप तेजी से वायरल हो चुकी है. फैंस इस दौरान दिखाई गई विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह पल बीते और मौजूदा दौर के भारतीय क्रिकेट नेताओं के बीच आपसी सम्मान और जुड़ाव का प्रतीक बन गया. यह पल भारतीय क्रिकेट इतिहास के तीन दिग्गज कप्तानों कपिल देव, एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बीच आपसी सम्मान और एकजुटता का प्रतीक है.
तीनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम की कप्तानी की है और अपने-अपने दौर में बड़े खिताब भी जीते हैं. कपिल देव ने 1983 में भारत का पहला विश्वकप जीता, तो धोनी ने 2007 में टी20 इतिहास का पहला विश्वकप जीता और वहीं रोहित ने 2024 में टी20 विश्वकप जीतकर भारत को अपरंपार खुशियां दी हैं. लेकिन एक साधारण सा रिबन काटने को लेकर क्रिकेट के तीनों दिग्गजों के बीच सम्मान और एकता का एक वायरल मोमेंट बन गया.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताया इस स्ट्रेटजी से होगा पाकिस्तानी वार, फाइनल में भारत फेवरेट लेकिन एक इनिंग और…
ये फाइनल जैसा था… कप्तान सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर के लिए अर्शदीप को कैसे मोटिवेट किया?
अक्षर पटेल की गलती और गेंद बाउंड्री के पार, लेकिन अंपायर ने सिक्सर से किया इनकार, आड़े आया ये बड़ा नियम